राखी की एक ऐसी दुकान जहां मिलेगी.. जानिए कोरिया बैकुण्ठपुर घड़ी चौक की यह कौन सी दुकान..
ऐसी दुकान जहां गरीब, दिव्यांग, विधवा व सेनाकर्मी को मिल रही मुफ्त राखी..
अनूप बड़ेरिया
बहना ने भाई की कलाई पर प्यार बांधा है, रेशम की डोरी से संसार बांधा..रक्षाबंधन के दिन यह गीत हर बहन की जुबान पर होता है। राखी का मतलब पहले रेशम के धागे से जुड़ा होता था, लेकिन आजकल बाजारों में सिल्वर, गोल्ड और डायमंड की राखियां भी मिलती है।
रक्षाबंधन का पर्व भाई और बहन के प्रेम और आत्मीय रिश्ते को मजबूती से बांधे रखने वाला पर्व है। भाई-बहन के प्रेम का प्रतीक रक्षाबंधन का त्योहार इस साल 15 अगस्त को हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा। रक्षाबंधन को देखते हुए बाजार में चहल-पहल बढ़ने लगी है और राखी की दुकानें सजने लगी है।
[wp1s id=’2815′]
लेकिन इन सबके बीच बैकुंठपुर के कोरिया जिले के घड़ी चौक में लगी राखी दुकान जय श्री राम मैं इस बार एक अलग पहल की जा रही है यदि कोई गरीब, दिव्यांग, असहाय, विधवा महिला या रिटायर्ड सेना कर्मी है तो उसे मुफ्त में राखियां दी जा रही है ताकि उनके त्यौहार में किसी भी प्रकार की मायूसी ना रहे।
इस संबंध में दुकान के संचालक सुनील शर्मा ने बताया कि इसके पीछे किसी भी प्रकार कि कोई खुदगर्जी एहसान वाली कोई बात नहीं है बल्कि यह आपसी भाईचारे और भाई-बहन के प्रेम का प्रतीक त्यौहार है और आर्थिक तंगी की वजह से या अन्य किसी कारण से किसी को भी इस पवित्र त्यौहार से मरहुम न होना पड़े इसलिए हमारे द्वारा यह पहल की जा रही है।
शहर के दुकानदार शब्बीर ने बताया कि बाजार में 10 रुपये से लेकर 500 रुपये तक राखी के नए डिजाइन आए हैं। बच्चों की कलाइयों पर बांधने के लिए डोरेमोन, टेडीबियर, छोटा भीम, लाइट वाली राखी, मार्किट में बैटमैन, डॉरीमॉन, स्पाइडर मैन व अन्य कई तरह की राखियां खूब बिक रही हैं। इनके अलावा सुनारों की दुकानों पर चांदी की राखियों की भी खूब सेल हो रही हैं। रक्षाबंधन पर्व का अंतिम दिन होने की वजह से बाजारों में राखी की विशेष दुकानें सजी है। अगर हम राखियों की कीमत की बात करें तो इस बार राखी पिछले वर्ष की अपेक्षा में तीस फीसदी मंहगी हुई है, लेकिन यह मंहगाई प्यार पर भारी पड़ती नजर नहीं आ रही है।
कच्चे धागे, रेशम की डोर के बाद अब बदलते ट्रेंड व शौक के अनुसार बहनें अपने भाइयों की कलाई पर सोने व चांदी की राखियां भी बांधने लगी हैं। महानगरों की तरह बैकुंठपुर की दुकानों में भी सोने व चांदी की राखियां बिक रही हैं। बहनें आर्डर देकर ब्रेसलेट स्टाइल में राखियां तैयार करवा रही हैं।
बहन को गिफ्ट देने की तैयारी में जुटे भाई
रक्षाबंधन 15 अगस्त को है। इसको लेकर भाई भी बहन को गिफ्ट देने की तैयारी में जुट हुए हैं। मोबाइल व्यवसायी मन्नू गुप्ता ने बताया कि इस बार कई भाइयों ने अपनी पसंद के मोबाइल के लिए एडवांस बुकिंग कर रखी है।
रक्षा बंधन पर बहनें भाई का मुंह मीठा मिठाइयों से करती हैं। बदले में भाई भी बहनों को मिठाई खिलाकर रस्म निभाते हैं। डिब्बा बंद मिठाइयों में रसगुल्ले की मांग अधिक है। व्यापारी नीरज पांडेय ने बताया कि केडवरी, नेस्ले, अमूल, आदि चॉकलेट की बिक्री खूब हो रही है। पचास से पांच सौ रुपये में चॉकलेट उपलब्ध है।