एक माह से बन्द था ट्रांसफार्मर.. फिर ऐसा क्या हुआ कि चंद घण्टो में ही आ गई बिजली.. कई दिनों से अंधेरे में थे ग्रामीण..
अनूप बड़ेरिया
कोरिया जिला मुख्यालय बैकुंठपुर के नज़दीक ग्राम पंचायत अमरपुर के सुरमी गांव में लगभग 1 माह से ट्रांसफार्मर बंद था, जिसकी वजह से सैकड़ो ग्रामीण अंधेरे में रहने को विवश थे।
बारिश के मौसम में सांप बिच्छू के अलावा अनेक प्रकार से उन्हें समस्या उत्पन्न हो रही थी ग्रामीणों ने कई बार विद्युत विभाग के कर्मचारियों सहित स्थानीय जनप्रतिनिधियों को इसकी शिकायत की, लेकिन ट्रांसफार्मर नहीं लग सका। जिससे ग्रामीणों में काफी आक्रोश था।
[wp1s id=’2815′][wp1s id=’2815′]
जब कोई जब इस समस्या का समाधान नहीं हुआ तो गांव के ही युवा नेता हितेश प्रताप सिंह ग्रामीणों को लेकर भाजपा नेता संजय अग्रवाल ,मनोज गुप्ता व हिन्दू नेता सुरेंद्र सिंह के पास पहुंचे।
इसके बाद सभी लोग ग्रामीणों के साथ बिजली विभाग पहुंचे। जहां सब मिले बिजली विभाग के अधिकारी चंद्रा से ट्रांसफार्मर लगाने का निवेदन किया जिस पर बिजली विभाग के जूनियर इंजीनियर ने बताया कि गांव का बहुत बिल बाकी है इस वजह से ट्रांसफार्मर नहीं लगाया जा रहा है। इस पर भाजपा नेता संजय अग्रवाल में इस तरह तो बैकुंठपुर में भी कई लोगों का बिल बाकी होगा तो क्या पूरे शहर की लाइट काट दी जाएगी। इस पर जेई निरुत्तर हो गए। वही सभी ने एक स्वर में कहा कि यदि शीघ्र ट्रांसफार्मर नहीं लगाया गया तो हम सभी धरना प्रदर्शन करने को मजबूर होंगे। इसके बाद जेई ने महज 2 घंटे के भीतर ग्राम सुरमी में ट्रांसफार्मर लगवा दिया और पूरे गांव में बिजली आ गई।