
65 लाख की सौगात चिरमिरी को…MLA, मेयर और सभापति ने किया भूमिपूजन… प्रेसभवन सहित अनेक होंगे कार्य…
नगर पालिक निगम क्षेत्र के विभिन्न स्थलों पर विभिन्न निर्माण कार्यो का विधायक, महापौर एवं सभापति सहित एमआईसी पार्षदों ने किया कार्य संचालन एवं भूमिपूजन..
चिरमिरी. नगर पालिक निगम चिरमिरी क्षेत्र में अधोसंरचना एवं जिला खनिज संस्थान न्यास मद से सोमवार को विभिन्न निर्माण कार्यो का भूमिपूजन एवं कार्य संचालन मनेंद्रगढ़ विधायक डॉ. विनय जायसवाल, निगम महापौर कंचन जायसवाल, सभापति गायत्री बिरहा एमआईसी पार्षदो की गरिमामयी उपस्थिति में किया गया।
जिसमें सार्वजनिक प्रयोजन के भवनों/आवासीय भवनों में 25.00 लाख की लागत का स्थापना कार्य, वॉर्ड क्रमांक 05 मौलाना आज़ाद वॉर्ड पुराना माइनस में 6.450 लाख राशि का नवीन आंगनबाड़ी भवन निर्माण, वॉर्ड क्रमांक 05 मौलाना आज़ाद वॉर्ड में मस्जिद में 6.450 लाख लागत का नवीन आँगनबाड़ी भवन, इसी प्रकार वॉर्ड क्रमांक 34 कम्युनिटी हॉल कोर्ट का बगल में 10.00 लाख की लागत का प्रेस भवन, वॉर्ड क्रमांक 34 बूढ़ी माता मंदिर के पास 8.590 लाख की लागत का बाउंड्रीवाल निर्माण कार्य, इसी प्रकार वॉर्ड क्रमांक 34 आहिल्याबाई वॉर्ड कोड़ाकू दफाई में 6.450 लाख की लागत का नवीन आंगनबाड़ी भवन, वॉर्ड क्रमांक 40 भगत सिंह वॉर्ड नेहरू नगर में 6.450 लाख की लागत का नवीन आंगनबाड़ी भवन निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया गया।
इस दौरान निगम आयुक्त सुमन राज, एमआईसी पार्षद ओम प्रकाश कश्यप, रज़्ज़ाक खान, संदीप सोनवानी, सोहन खटीक, हेमलता मुख़र्जी, ई.ई.प्रशांत कुमार शुक्ला, आर.पी.सोनकर, एमएल साहू, सन्नी कुमार चौहथा, सुनील कुमार, प्रकाश बेहरा, प्रताप चौहान, समीर गौड़,रवि बिरहा, राजा मुखर्जी, शहाबुद्दीन राहुल मलिक साहित भारी संख्या में वार्ड वासी मौजूद रहे।