एनटीपीसी लारा में मनाया गया देश का 73 वें गणतंत्र दिवस एनटीपीसी लारा सुपर थर्मल पावर स्टेशन में
- रायगढ़-26 जनवरी 2022 को देश की 73 वें गणतंत्र दिवस समारोह का भव्य आयोजन किया गया । इस अवसर पर कार्यकारी निदेशक श्री आलोक गुप्ता द्वारा ध्वजा रोहण किया गया एवं केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल की जवानो तथा डिजियार के सुरक्षा बलों की सलामी ली। तत्पश्चात कर्मचारिओ को संबोधित करते हुए आज़ाद भारत के महानायकों एवं स्वतन्त्रता सेनानिओयन को श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए उपस्थित जनों से आग्रह किया कि वे राष्ट्र निर्माण में अपना महत्वपूर्ण योगदान प्रदान करते रहें|उन्होने एनटीपीसी कर्मी सहित आम जन को लारा परियोजना में सार्थक सहयोग एवं समर्पित भाव से ऊर्जा उत्पादन में महती योगदान प्रदान करने के लिए हार्दिक आभार व्यक्त किया |
एनटीपीसी की उपलब्धियों की चर्चा करते हुए मुख्य अतिथि श्री आलोक गुप्ता ने देश की ऊर्जा जरूरत को पूरा करने के लिए एनटीपीसी द्वारा मौजूदा वक्त में 67,907 मेगावाट विद्युत उत्पादन करते हुए राष्ट्र निर्माण में प्रमुख भूमिका निभा रहा है। एनटीपीसी समूह ने वर्तमान वित्त वर्ष में 245 बिलियन यूनिट से अधिक संचयी विद्युत उत्पादन कर देश के विकास में अपनी महत्वपूर्ण योगदान दे रहा है। एनटीपीसी लिमिटेड को प्राप्त अनेकों पुरस्कारों की चर्चा करते हुए मुख्य अतिथि ने अवगत कराया कि हमारी कंपनी एक मात्र पीएसयू है जिसे टॉप 50 बेस्ट प्लैस टू वर्क में स्थान प्राप्त हुआ है।
ऊर्जा उत्पादन के साथ पर्यावरण संरक्षण के प्रति वचनबद्धता को प्रतिपादन करने के लिए लारा स्टेशन में मियावकी पद्धति से बृक्षारोपन की शुरुवात हुई है।
इस अवसर पर कार्यकारी निदेशक श्री आलोक गुप्ता एवं सभी महाप्रबंधक के साथ मेरिटोरियस, पावर एक्सेल, श्रेष्ठ कर्मचारी एवं मानवीयता पुरस्कार प्रदान किया गया।
सुबह प्रेरिता महिला समिति की अध्यक्ष, श्रीमती अर्चना गुप्ता द्वारा बल भवन परिशर में नन्हें मुंहे बच्चों एवं समिति की सदस्यों के साथ ध्वजा रोहण किया गया। कार्यक्रम में अध्यक्षा प्रेरिता महिला समिति, श्रीमती अर्चना गुप्ता एवम समिति की पदाधिकारी, महाप्रबंधक(प्रचालन एवं अनुरक्षण), श्री जेएसएस मूर्ती, महाप्रबंधक (परियोजना ) श्री एस के झा, महाप्रबंधक (अनुरक्षण) श्री तपन कुमार बंदोपाध्याय, महाप्रबंधक (ईंधन प्रबंधन), श्री अखिलेष सिंह, सभी विभागाध्यक्ष यूनियन एवं एसोशिएशन के प्रतिनिधि, कर्मचारी गण, सी आई एस एफ कर्मी उपस्थित रहे|
सुबह प्रेरिता महिला समिति द्वारा संचालित बल भवन में श्रीमती अर्चना गुप्ता, अध्यक्ष, पेरिता महिला समिति द्वारा ध्वजा रोहण किया गया एवं उपस्थित बच्चों तथा समिति की सदस्याओं को संबोधित कियाया गया।