खरसिया के पीयूष शर्मा ने सीए फाइनल में हासिल किया दूसरा स्थान …..अकाउंट और मैथ्स में महारत हासिल
*आईसीएआई 2021 सीए फाइनल परीक्षा का परिणाम घोषित*
*खरसिया*
द इंस्टिट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट ऑफ इंडिया (आईसीएआई) 2021 के फाइनल परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया गया है जिसमें सरस्वती शिशु मंदिर खरसिया के छात्र रहे पीयूष शर्मा ने दूसरा स्थान हासिल करते हुए पूरे क्षेत्र का मान बढ़ाया है उन्होंने फाइनल में 465 अंक प्राप्त किए हैं वही जमशेदपुर के राहुल केडिया ने 477 अंक हासिल कर सीटी टॉपर का स्थान प्राप्त किया है
यहां बताते चलें कि पियूष शर्मा खरसिया के एक सामान्य ब्राह्मण परिवार से आते हैं उनके पिता मनोज शर्मा खरसिया की एक प्राइवेट फर्म में जॉब करते हैं और माता श्रीमती पिंकी शर्मा ग्रहणी है पीयूष शर्मा ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा सरस्वती शिशु मंदिर खरसिया से प्राप्त की है पीयूष शर्मा प्रारंभ से ही मेधावी रहे हैं इन्हें अकाउंट और मैथ्स में महारत हासिल रही है उच्च शिक्षा के लिए आस पास कोई इंस्टिट्यूट ना होने पर पियूष शर्मा के मौसा मुकेश शर्मा जो मानगो जमशेदपुर में रहते हैं उनकी सलाह पर उनके घर पर रहकर पीयूष शर्मा ने कड़ी मेहनत करते हुए अपने मौसा मुकेश शर्मा का का मान रखा और सीए फाइनल परीक्षा में दूसरा स्थान हासिल करते हुए अपने माता पिता का नाम रोशन किया पीयूष शर्मा की स्वर्णिम सफलता के लिए पीयूष शर्मा खरसिया ब्राह्मण समाज के पहले ऐसे छात्र हैं जिन्होंने सीए की परीक्षा पास की है वह भी प्रथम प्रयास में ही सफल रहे हैं
पीयूष शर्मा द्वारा शानदार सफलता प्राप्त करने और समाज को गौरवान्वित करने के लिए ब्राह्मण समाज के गणमान्य नागरिकों एवं सरस्वती शिशु मंदिर खरसिया के शिक्षक शिक्षिकाओं उनके चाचा राजेश शर्मा भाई ऋषभ शर्मा सहित मित्रों और शुभचिंतकों ने उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी है
यहां बताते चलें कि आईसीएआई के फाउंडेशन के लिए 329 छात्रों ने परीक्षा दी थी उनमें 106 छात्रों को चयनित किया गया है आईसीएआई जमशेदपुर सेंटर से मिली जानकारी के मुताबिक इस बार 269 छात्रों ने सीए फाइनल एग्जाम ओल्ड एंड न्यू कोर्स में हिस्सा लिया था दोनों ग्रुपों में से मात्र 11 छात्र पास होकर चार्टर्ड अकाउंटेंट बने हैं 269 में 69 छात्र से जिन्होंने ओल्ड या न्यू कोर्स में से किसी एक में सफलता हासिल की है आईसीएआई के चेयरमैन सीए जगदीश खंडेलवाल संगम सरायवाला समेत अन्य सदस्यों ने उत्तीर्ण छात्रों को उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी है