*श्री पंचमुखी हनुमान मंदिर में महाशिवरात्रि पर्व 1 मार्च मंगलवार को*
रायगढ़ -शहर के प्रमुख धार्मिक एवं सामाजिक आस्था का दरबार जहां विराजते हैं त्रिभुवनपति भगवान भोलेभंडारी, कलयुग में साक्षात चिरंजीवी संकटमोचन हनुमान जी एवं विश्व कल्याण के लिए तत्पर सद्गुरु श्री साईं नाथ महाराज जो कि बूजी भवन चौक स्थित श्री पंचमुखी हनुमान साईं दरबार एवं सिद्ध पिप्लाक्षय महादेव मंदिर में आगामी दिनांक 1 मार्च 2022, दिन मंगलवार को महाशिवरात्रि का पर्व बड़ी धूमधाम एवं श्रद्धा पूर्वक मनाया जाएगा।*
*मंदिर के पट सुबह 6:30 बजे खुलकर रात्रि 10 बजे बंद होंगे। प्रातः काल में 7:15 बजे भगवान शिव जी एवं संकटमोचन हनुमानजी की आरती के पश्चात 8 बजे सदगुरू साईं बाबा की मंगल आरती प्रारंभ होगी एवं प्रातः 9 बजे से भगवान शिव का प्रिय पंचाक्षरी मन्त्र “ॐ नमः शिवाय” का जाप प्रारंभ हो कर रात्रि 9 बजे तक चलेगा।*
*संध्या की आरती प्रतिदिन की भांति ही संपन्न होगी।*
*ठंडाई प्रसाद का वितरण*
*संध्या साई बाबा की आरती के पश्चात 7:30 बजे से ठंडाई प्रसाद का वितरण उपस्थित भक्तों के बीच किया जावेगा।*
*मंदिर आने वाले भक्तों के लिए प्रसाद की विशेष व्यवस्था की गई है।*
*श्री पंचमुखी हनुमान सेवा समिति के समस्त सदस्यों के द्वारा समस्त श्रद्धालुओं से विनम्र निवेदन है कि वे महाशिवरात्रि के दिन सपरिवार मंदिर पहुंच कर भोलेनाथ जी का आशीर्वाद प्राप्त कर पूण्य के भागी बने।*