डिजिटल कांग्रेस सदस्यता अभियान व राजीव युवा मितान क्लब गठन के संबंध में जिला कांग्रेस भवन में बैठक सम्पन्न*
रायगढ़- जिला कांग्रेस भवन में डिजिटल सदस्यता अभियान एवं ऑफ लाइन सदस्यता बुक व राजीव युवा मितान क्लब के संबंध में एक अति आवश्यक बैठक रायगढ़ के लोकप्रिय विधायक प्रकाश नायक मुख्य अतिथि थे एवं जिला कांग्रेस अध्यक्ष अनिल शुक्ला के अगवाई में जिला कांग्रेस भवन में रखी गई थी जिसमें बैठक को संबोधित करते हुए जिला कांग्रेस अध्यक्ष अनिल शुक्ला ने कांग्रेस पदाधिकारियों को बताया सदस्यता अभियान में लोग कांग्रेस पार्टी से बहुत ज़्यादा तादाद में जुड़ रहे है छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने हमे जो जिम्मेदारी दी है उसे हम आप सबकी मदद से पूरी जल्द पूरी कर लेंगे एवम डिजिटल सदस्यता के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि प्रत्येक जोन सेक्टर व बूथ प्रभारी द्वारा मोबाइल के माध्यम से सदस्य बना सकेंगे।पार्टी द्वारा तैयार किए गए एप पर सदस्य का मोबाइल नंबर, फोटो,मतदाता परिचय पत्र और मतदान केंद्र क्रमांक दर्ज किया जाएगा।केंद्रीय संगठन से सदस्य को मोबाइल पर संदेश भेजकर पुष्टि की जाएगी कि जो जानकारी दी गई है।वो सही है या नही,यदि संबंधित व्यक्ति सहमति दे देता है तो उसे दूसरा संदेश कांग्रेस का सदस्य बनने का प्राप्त होगा।अंत छत्तीसगढ़ की भुपेश सरकार के ऎतिहासिक फैसले मे राजीव युवा मितान क्लब के गठन के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि हर वार्ड में राजीव युवा मितान क्लब का गठन किया जाएगा जिसमे कम से कम 40 सदस्यों की नियुक्तिया की जायेगी जो छत्तीसगढ़ सरकार की योजनाओं का प्रचार प्रसार करेगी एवम खेल कूद,धार्मिक आयोजन,भी कर सकेगी
कार्यक्रम की आगे संबोधित करते हुए रायगढ़ विधायक प्रकाश नायक ने कहा कि कांग्रेस सदस्यता अभियान में ज़्यादा से ज़्यादा लोगो को कांग्रेस पार्टी का सदस्य बनाये जिससे कांग्रेस पार्टी मजबूत होगी एवम कांग्रेस डिजिटल अभियान के जुड़कर अधिक अधिक सदस्य बनाये आगे प्रकाश नायक ने कहा कि छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भुपेश बघेल जी का सपना है कि हर वार्ड में राजीव युवा मितान क्लब के गठन हो जो पूरा हो गया है सभी राजीव युवा मितान क्लब के कम से कम 40 सदस्य का हर वार्ड में गठन करे ता कि छत्तीसगढ़ सरकार कि जनहितैषी योजनाओं का प्रचार,प्रसार,कर आम जनता को आप राजीव युवा मितान क्लब के माध्यम से लाभ दिला सकते है
कार्यक्रम का मच संचालन जिला कांग्रेस प्रभारी महामंत्री शाखा यादव द्वारा किया गया
आज के कार्यक्रम में मुख्यरूप से
जिला कांग्रेस पूर्व अध्यक्ष दीपक पाण्डेय,महापौर जानकी अमृत काटजू,सभापति जयंत ठेठवार,महिला कांग्रेस अध्यक्ष रानी चौहान,स्नेहलता शर्मा,ब्लाक अध्यक्ष विकास ठेठवार,सलीम नियरिया,उपेन्द्र सिह,दयाराम धुर्वे,राहुल शर्मा,वासु प्रधान,राजेश शुक्ला,नरेश जायसवाल, राजेश कछवाहा,किरण पंडा, राकेश पाण्डेय,रत्थु जायसवाल, विमल यादव,विनोद महेश,आरिफ हुसैन,राकेश तालुकदार,सपना सिदार,रंजना पटेल,संजना शर्मा,रमेश भगत,रुक्मणी साहू,खालिक अहमद,सत्यप्रकाश शर्मा,लखेश्वर मिरी,वसीम खान,विनोद महेश,विनोद कपूर,शेख ताजीम,श्रेयस शर्मा,राजू बोहिदार,शारदा गहलोत,रिंकी पाण्डेय,सत्यवती साहू,जितेस अग्रवाल,लता खूंटे,विकास बोहिदार,अनिता चौहान,सुनंदा वैद्य,सलमा बेगम,सुनीता मिंज,उर्मिला लकड़ा,सरस्वती भगत,सैय्यद इम्तियाज़,गौतम महापात्र,राजू बोहिदार,कमलेश्वर साहू,नरेस चौहान,मनोज साहू,लक्ष्मण महिलाने,वारसुन बेगम,शायरा बानो, अरुणा चौहान,शुष्मा शर्मा,रवि सवारियां,संतोष चौहान,वीरू गुप्ता,रवि गुप्ता, सोनू पुरोहित,शाकिब अनवर,मिंटू मसीद,रजत गोयल,सुजॉय राय, आदि कांग्रेसी उपस्तिथ थे