सहारा के निवेशकों का टूटा सब्र का बांध ….. इस कदर हो रहे परेशान की उतरना पड़ रहा सड़क पर …..सहारा को अब क्यों कह रहे बेसहारा …और सोसल मीडिया में क्या चल रहा
रायगढ़।
सहारा को लेकर शहर में हाहाकार सा मचा हुआ है ये आप उनसे पूछे कि उनकी 15-20 सालों से पसीने की कमाई को आज के लिए जोड़ रहे थे और अब जब समय आने लगा तो सहारा के उपभोक्ताओं को मैच्योरिटी भुगतान के लिए भटकना पड़ने लग गया। तमाम हांथ पैर मारने के बाद अब आलम ये है कि संघर्ष का एलान शुरू कर दिए हैं । और सोसल मीडिया में भी 8 मार्च को इतवारी बाजार स्थित सहारा के दफ्तर के सामने धरना का एलान कर दिया है …क्या है एलान जानने के लिए पढ़ें ….
बे-सहारा हुई….सहारा
धरना–धरना–धरना
दिनांक-8 मार्च22
स्थान-इतवारी बाजार के सहारा ऑफिस के सामने,रायगढ़
सहारा की इतवारी बाजार ऑफिस के सामने दिनाक 8 मार्च को सुबह 11 बजे से 12-30 बजे तक धरना है।
इस धरना का मूल उद्देश्य सहारा कम्पनी में किये निवेश का रुपया वापसी है।
आप सभी की उपस्थिति अनिवार्य है।
———–परेशान जन—
हैप्पी बग्गा
धरणीधर बाजपेयी
घासीराम
जेम्स वर्गीस
बलदेव राज
सूरज सारथी
अनुराग गुप्ता
राजेश मुखर्जी
अंकुर अग्रवाल
देबू मुखर्जी
रवि अग्रवाल
आदि
सहारा में निवेशक