निर्माता निर्देशक लेखक उदय कृष्ण की छत्तीसगढ़ी फिल्म बाजीगर का हुआ मुहूर्त ……मन कुरैशी व अनिकृति चौहान मुख्य भूमिका में ….
रायपुर। साईं कृष्णा फिल्म्स बिलासपुर के बैनर तले अपकमिंग छत्तीसगढ़ी फिल्म बाजीगर का मुहूर्त प्रियदर्शनीय नगर में आज छत्तीसगढ़ी फिल्म बाजीगर का मुहूर्त होटल आई वि वाय में मोहन सुंदरानी डॉ अजय सहाय मोहित मोहित साहू सुनील साहू अलोक मिश्रा डॉ सांतनु पाटनवार के आतिथ्य में रंगारंग आयोजन में सम्पन हुआ ।
निर्माता निदेशक लेखक फिल्म कुरुछेत्र फेम उदय कृष्ण ने बताया कि बाजीगर के सह—निर्माता विनय कृष्ण शुभम मौर्या होंगे। जबकि लाइन प्रोडूसर की जिम्मेदारी राज सोनी और सुनील साहू को दी गई है। डॉ सांतनु पा टनवार डायरेक्शन टीम के सदस्य होंगे साथ ही बाजीगर के मुख्य कलाकार नायक मन कुरैशी नायिका अनिकृति चौहान वहीं विलेन की भूमिका क्रांति दीक्षित अजय पटेल की भूमिका होगी। सह अभिनेत्री मनीषा वर्मा,चरित्र अभिनेता में धर्मेन्द्र चौबे, आलोक मिश्रा, अनिल सिन्हा। म्यूजिक रवि पटेल का होगा कर्णप्रिय गानो में आवाज होगी सुनील सोनी ऋषभ सिंह, कैमरे में कमाल दिखायेंगे तोरण राजपूत फिल्म में सह निर्देशक शशांक द्विवेदी, अनुपमा मनहर अवं कुरुछेत्र.के ए.डी.की पुरी टीम ,कोरियोग्राफी बाबा बघेल की होगी। फिल्म की शूटिंग अप्रैल के अंतिम सप्ताह से शुरू होगी।फिल्म गीतकार ऋषभ सिंह होंगे ,मुहूर्त अवसर पर छत्तीगढ़ी फिल्मो से दिगज कलाकार अवं पत्रकार भी मौजूद रहे …..