रामनिवास टाकीज चौक में मना इस जीत पर जबरदस्त जश्न ………भाजपा नेता गौतम की अगुवाई में शहर में निकाली ….
*रामनिवास टॉकीज चौक में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने उत्तर प्रदेश की शानदार जीत का मनाया जश्न*
*भाजपा नेता गौतम की अगुवाई में शहर में निकाली भाजपा कार्यकर्ताओं ने मोटरसाइकिल रैली*
रायगढ़।
भारतीय जनता पार्टी ने आज चार राज्यों में सरकार बनाने के लिए बहुमत हासिल कर अपनी जीत सुनिश्चित की और खासकर उत्तर प्रदेश में जो अभूतपूर्व सफलता मिली उससे पूरे देश के कार्यकर्ताओं के साथ ही साथ रायगढ़ के भाजपा कार्यकर्ताओं में भी अपार उत्साह दिखाई पड़ा। उसी उत्साह को धरातल पर लाते हुए अपनी खुशी का इजहार करने रामनिवास टॉकीज चौक पर 11:00 बजे से कार्यकर्ताओं ने ढोल और डीजे की थाप पर नाचते हुए लड्डू खिलाकर पटाखे फोड़करएक दूसरे को बधाइयां दी।
उत्तर प्रदेश सहित तीन राज्यों के चुनाव परिणाम में जो जीत हुई है उसको लेकर भाजपा नेता गौतम अग्रवाल ने कहा कि पूरे देश ने एक बार फिर साबित किया है कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदीके नेतृत्व में यह देश अत्यंत सुरक्षित और गौरवान्वित है। उत्तर प्रदेश में जो योगी आदित्यनाथ जी ने 5 साल में भय मुक्त और विकास युक्त उत्तर प्रदेश में आम जनमानस को साथ लेकर गरीबों का कल्याण करते हुए जो शासन किया उसी का परिणाम है कि आज यह अभूतपूर्व सफलता हासिल हुई है।
रामनिवास टॉकीज चौक पर सुरेश गोयल की अगुवाई में प्रमुख रूप से पूर्व भाजपा महामंत्री गुरविंदर सिंह घई, रमेश छपरिया, पार्षद कालू कंकरवाल, राजेन्द्र ठाकुर, राजकुमार गोयल, मनीष सोलंकी, पल्लू बेरीवाल, नितेश सोनी, कमल मरार, मनीष पालीवाल, देवेंद्र प्रताप सिंह, अयूब अली, सुरेंद्र पांडे, नितिन सिंघल, खेमराज नायक, सूरज बेरीवाल, आकाश गुप्ता, सोनू सरदार, बजरंग साहू, अधीश रतेरिया, कमल अग्रवाल,गोलू, सोम बाबू, राहुल सोनी सहित सैकड़ों कार्यकर्ता इस अवसर पर उपस्थित थे और अपनी खुशी का इजहार कर रहे थे।