♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

तेरे माथे पे थे आँचल बहुत ही खूब हैं … तू इस आँचल से एक परचम बना लेती तो अच्छा था ……सदभावना सांस्कृतिक सेवा समिति का महिला सम्मेलन सम्पन्न 

 

 

रायगढ़।

अंतरराष्ट्रीय महिला सम्मेलन 8 मार्च को जिला बचाओं मोर्चा कार्यालय में संध्या सात बजे आयोजित था ! जिसमें रायगढ़ नगर निगम सरकार की :- महापौर – श्री मती जानकी काट्जू – प्रतिपक्ष – श्री मति पूनम सोलंकी – पार्षद वार्ड नं 8 की श्री मती रुक्मणी साहू ( ननकी नोनी ) – पार्षद – वार्ड नं 25 की सपना सिदार और सामाजिक कार्यकर्ता शोभा शर्मा को उनके उनके ” कोरोना महामारी काल मे सर्वसमाज की सेवाओं को सदभावना समिति ने पूर्व में ही रेखांकित किया हुआ था ।

जिसे 8 मार्च महिला दिवस के सही अवसर में “सदभावना समिति ने सम्मान का अवसर बनाया ! मोर्चा के सीनियर बासुदेव शर्मा ,विष्णु सेवक गुप्ता ,गणेश कच्छवाह ,दिव्या साहू , जिले के नामचीन डॉ राजू अग्रवाल जी ने ” सदभावना समिति ” की स्मृतिचिन्ह अंकित मेमोंतो उपरोक्त सभी प्रदान किये ! कल का महिला संगौष्ठी ” दो घण्टों तक विचारों की अविरल धारा बहती रही ! महापौर -जानकी काट्जू ,व प्रतिपक्ष – पूनम सोलंकी ,पार्षद रुक्मणी साहू ,शोभा शर्मा ,मेहरून निशा ,पार्षद ,सपना सिदार ने सभा को अपनी जीवन संघर्षो के खट्टी मिठ्ठी यादों को साझा कर कभी मुस्कुराती ,तो कभी हम नम हो जाती आँखे , मोर्चा के सीनियर बासुदेव शर्मा ,विष्णु सेवक गुप्ता ,गणेश कच्छवाह ,डॉ राजू अग्रवाल के सम्बोधन सुन सभा अभीभूत हो रहे थे ! प्रतिपक्ष नेता- पूनम सोलंकी ने सभा सम्बोधन को अल्पविराम लगाकर कर मोर्चा सीनियरों कर आभार व्यक्त की पूनम बोली हमारा जीवन धन्य हुआ ।

 

आज के बारे में सुनते थे !आज उनका आशीर्वाद मिला ! अंत मे सदभावना समिति के अध्यक्ष नीलकंठ साहू ने उपस्थित सभी का दिल से आभार व्यक्त किये ! कल के महिला संगौष्ठी को इनकी गरिमा मई उपस्थित ने सफल बनाया ! विष्णु बेरीवाल ,डॉ सुरेश शर्मा,कंचन पांडेय ,उर्मिला सोनी ,दीपा साहू ,सुमन साहू ,विलासनी पटेल ,दूलोरिन देवांगन ,आरती पटेल ,रानी बरेठ ,दिगम्बर ,अरुण कुमार गौड़ ,निमाई साहू ,मुन्ना साहू ,समीर साहू , का सहरानीय योगदान रहा !! यह प्रेस विज्ञप्ति नीलकंठ साहू ने दी हैं !

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button



स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles

Back to top button
Don`t copy text!
Close