♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

यूपी में भाजपा की बड़ी जीत पर सांसद गोमती साय, उमेश, ओपी ने कहा ये ….. ऐसा तो होना ही था …जिला भाजपा में जश्न का माहौल

भाजपा की बड़ी जीत पर गोमती ओपी उमेश ने बताया साकार हो रहा राम राज्य का सपना

*ओपी चौधरी ने कहा काम करने वालो को जनता ने विजयी बनाया*
*उमेश अग्रवाल ने कहा दृढ़ संकल्पों के साथ पूरे होते वादे इसलिए कोई विकल्प नही

 

रायगढ ।

पाँच राज्यो के विधानसभा चुनावों में भाजपा को मिली बड़ी जीत से जिला भाजपा में जश्न का माहौल है l सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में भाजपा की वापसी पर प्रतिक्रिया देते हुए सांसद गोमती साय प्रदेश मंत्री ओपी चौधरी जिला भाजपा अध्यक्ष उमेश अग्रवाल ने समवेत स्वर में कहा कि देश मे राम राज का सपना साकार हो रहा है l सांसद गोमती साय ने कहा कि साँप बिच्छुओं का गठबंधन कभी सफल नही हो सकता क्योंकि इनका उद्द्देश्य पवित्र नही है l विपक्षी पार्टियाँ अपने परिवार के लाभ के लिए चुनाव लड़ती है और भाजपा देश वासियो को परिवार मानकर उनके लाभ के लिये चुनाव लड़ती है l प्रदेश मंत्री ओपी चौधरी ने कहा कि आम जनता के लिए समर्पित रहने वालों व काम करने वालो को जनता ने विजयी बनाया है l यह जीत जनता के विश्वास की जीत है l वही जिलाभाजपा अध्यक्ष ने बताया कि भाजपा सत्ता हासिल करने के बाद दृढ़ संकल्पों के साथ अपने वादों को पूरा करती है इसलिए कोई दुसरा विकल्प नही बन पाता l भाजपा नेताओं ने कहा कि यूपी में योगी आदित्यनाथ लगातार दूसरी बार मुख्यमंत्री बनने का रेकॉर्ड बनाने जा रहे हैं। वहीं पंजाब कांग्रेसमुक्त राज्यों के फेहरिस्त में शामिल हो गया है। पांचों राज्यों में चुनाव प्रचार के दौरान विपक्षियों ने जनता के सामने वादों के पिटारे खोल दिए थे। लेकिन परिणाम से साबित हो गया कि सबसे ज्यादा वादा करने वाले बुरी तरह से चुनाव हार गए। काँग्रेस ने उत्तर प्रदेश की लड़कियों को स्कूटर, कोरोना प्रभावित परिवार को 25000 रुपए और 20 लाख नौकरियों का वादा किया था। आज यह पार्टी दहाई अंक नही छू सकी l सपा ने काँग्रेस से दो लाख और ज्यादा नौकरियों के वादे के साथ समाजवादी पेंशन बढ़ाने, फ्री बिजली और ओल्ड पेंशन स्कीम देने का वादा किया। आम आदमी पार्टी ने एक कदम बढ़कर हर परिवार से एक व्यक्ति को नौकरी का वादा दे दिया। पर जनता से इसे वोट हासिल करने के लिए झांसा ही समझा।

सांसद गोमती ने कहा कि चुनाव नतीजों से स्पष्ट है कि जनता ने कोरे वादे करने वालो को विपक्ष में बैठने का जनादेश दिया l ओपी चौधरी ने कहा कि भाजपा जन हित के लिए किए जा रहे कार्यो को गांव-गांव घर घर तक पहुंचाया l जनता इस बात को समझती है कि कौन से वादे निभाए जा सकते हैं और कौन से नहीं l लिहाजा मतदाताओं ने वास्तविकता का साथ देते हुए विजयी बनाया । जिलाभाजपा अध्यक्ष उमेश अग्रवाल ने कहा कि सच मायने में मतदाताओं ने नमक का चुकाया है l भाजपा के कार्यकर्ताओं नेपार्टी के हिंदुत्व और सबका साथ-सबका विकास के नारे को घर-घर तक पहुंचाया। योगी आदित्यनाथ की भाजपा सरकार ने दीपोत्सव पर जिस तरह के रामराज्य की अवधारणा को आम जनता के सामने रखा उसे सभी ने दिल से स्वीकार किया l रामलला के भव्य मंदिर का शिलान्यास हो चुका है। काशी विश्वनाथ कॉरीडोर सच्चाई है।

जनता के लिए कोई वादा नहीं।
प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना को होली तक के लिए बढ़ाया जाना अंत्योदय के तहत गरीब से गरीब परिवार को 25 किलो अनाज के अलावा एक किलो कुकिंग ऑयल और एक किलो नमक-चीनी भी वितरित किया गया l यूपी के 15 करोड़ परिवारों को योगी ने जो दीवाली गिफ्ट दिया था उसका रिटर्न गिफ्ट होली से पहले जनता ने दे दिया है।विपक्ष ने कोरोना के दौरान कुप्रबंधन का आरोप लगाया l योगी ने सूबे के पांच करोड़ मजदूरों को दो महीने एक-एक हजार रुपए की नकद आर्थिक सहायता पहुंचाई। इसके अलावा प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि से भी नीयत समय पर किसानों को साल में छह हजार रुपए की सहायता मिलती रही। एक्सप्रेस वे, मेडिकल कॉलेज, एयरपोर्ट ने शहरों में तो इन लोककल्याणकारी योजनाओं ने गांवों में भाजपा को यूपी में बढ़त दिलाई। महिलाओं और युवाओं ने ठोक दो की नीति अपनाने वाले योगी के लॉ एंड ऑर्डर मॉडल को पसंद किया।”

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button



स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles

Back to top button
Don`t copy text!
Close