उफ्फ यह क्या..नशेड़ी बेटे ने शराब के नशे में कर दी अपनी ही माँ की हत्या..
डंडे से पीट-पीट कर दिया मार..
कलयुगी हत्यारा बेटा गिरफ्तार..

अनूप बड़ेरिया
कोरिया जिला के झगराखांड थाना अंतर्गत एक कलयुगी पुत्र द्वारा नशे में धुत होकर अपनी ही मां की हत्या करने का मामला सामने आ रहा है।
इस पूरे मामले में मिली जानकारी के अनुसार झगराखांड थाना अंतर्गत पुरानी लेदरी निवासी आशीष उर्फ सन्तोष सिंह उम्र 32 वर्ष ने 15 अगस्त को अपनी मां सावित्री देवी उम्र 60 वर्ष की डंडे से पीट-पीटकर हत्या कर दी।
बताया जाता है कि घटना के वक्त आशीष और उसकी पत्नी घर पर अकेले थे। जबकि उसके पिता विपिन कुमार उर्फ रामबचन सिंह अपने पोता पोती को लेने खोंगापानी स्कूल गए हुए थे। जब वह वापस लौट कर आए तो उन्होंने अपनी पत्नी सावित्री देवी को अचेत अवस्था में देखा, पुत्र आशीष से पूछने पर उसने बताया कि मां गिर गई है इसलिए उसे चोट लगी है। विपिन कुमार जब तक डॉक्टर को लाते तब तक सावित्री देवी की मौत हो गई।
मामला संदेहास्पद होने की वजह से पुलिस तक पहुंचा। पोस्टमार्टम रिपोर्ट सामने आने पर पता चला कि डंडे जैसे किसी भारी वस्तु से सावित्री देवी के सर पर वार हुआ है, जिससे उनकी मृत्यु हो गई। पुलिस विवेचना में पता चला कि आशीष उर्फ सन्तोष आदतन शराब और गांजा का सेवन कर घर आने के बाद लड़ाई झगड़ा और विवाद करता था।
घटना दिवस भी आशीष शराब पीकर आया और अपनी मां से झगड़ने लगा तथा बांस के डंडे से उसके सिर पर वार कर दिया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई । पुलिस भादवि की धारा 302 के अंतर्गत आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।