CM दौरा…3 दिन..4 विकेट…अब घूसखोर पटवारी सस्पेंड…. भ्रष्ट अधिकारियों में दहशत…
अनूप बड़ेरिया
सीएम भूपेश बघेल तुह्नर द्वार… अभियान के तहत मुख्यमंत्री भूपेश बघेल हर विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर निकल पड़े हैं… लेकिन उनका यह हवाई खाना पूर्ति के लिए नहीं है बल्कि शासन की योजनाओं की जमीनी हकीकत जानने के साथ ही सरकारी अधिकारी कर्मचारियों की जमीनी हकीकत भी आप रहे हैं सीएम भूपेश बघेल… फिल्म नायक के अभिनेता अनिल कपूर की तरह अपने इस दौरे में मुख्यमंत्री धड़ाधड़ भ्रष्ट अधिकारियों का विकेट गिरा रहे हैं अभी तक के अपने 3 दिन के इस दौरे पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कुसमी नगर पंचायत के सीएमओ एस के दुबे को गरीबी रेखा से नाम कटने पर महिला को चक्कर लगवाने, रामानुजगंज के कार्यपालन अधिकारी जल संसाधन विभाग यूएस राम को 10 करोड़ के भ्रष्टाचार और अनियमितता, कुसमी के ही खेल अधिकारी राजेश्वर राम भगत शासकीय स्व.महती भगत कॉलेज को बिना जानकारी अनुपस्थित रहने और राजनीतिक गतिविधियों में भाग लेने पर सस्पेंड कर दिया इसके साथ ही आज सूरजपुर जिले के दौरे के दौरान रघुनाथ नगर की चौपाल में ग्रामीणों के द्वारा रिश्वत देने की शिकायत पर पटवारी पन्नालाल सुनानी को तत्काल निलंबित कर दिया। बड़ी बात यह है कि फैसला ऑन द स्पॉट की तर्ज पर सभी के सस्पेंशन ऑर्डर तत्काल जारी कर दिए गए। जिसके बाद सीएम के दौरे को लेकर भ्रष्ट अधिकारियों और कर्मचारियों की जान सांसत में है और सभी फील्ड में दौड़ कर अपनी कमियों को ढकने में लग गए हैं।