कोरिया जिले के झिलमिली खदान की छत धंसकने से 2 श्रमिकों की मौत..कई अन्य के फंसे होने की आशंका..बचाव कार्य जारी
अनूप बड़ेरिया
कोरिया जिले के पटना थानान्तर्गत आज भोर में झिलमिली कोयला खदान धसकने से उसमें दबे दो श्रमिकों की मौत हो गई है जबकि कई अन्य मजदूर व अफसर के अंदर फँसे होने की आशंका है। हादसा तड़के पौने चार के लगभग हुआ है।
एसईसीएल की इस भूमिगत खदान है और ज़मीन के भीतर करीब तीन किलोमीटर की दूरी पर 120 फिट लम्बी व 7 फिट ऊंची छत के धंसकने से यह हादसा हुआ है। बताया जा रहा है कि खदान के एक छोर धसका है। जिन श्रमिकों की मौत हुई है उनमें रुप नारायण और अख्तर हुसैन के नाम शामिल हैं। मौक़े पर बचाव कार्य जारी है। जिला मुख्यालय से भी पुलिस बल निकल गया है। वही इस शिफ्ट में कार्यरत कर्मियों के परिजन भी खदान के बाहर पहुंच गए है।
सरगुजा विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष एवं राज्य मंत्री गुलाब कमरों में जिला कलेक्टर डोमन सिंह जी रायपुर से फोन लगा कर बचाव और राहत कार्य में तेजी लाने एवं हर संभव मदद करने के निर्देश दिए हैं।