
विधायक एवं महापौर के प्रयास से 8 लाख रु की अतिरिक्त स्वीकृति से होंगे जनहित के सैकड़ो कार्य …. एल्डरमेन विज्जु ठाकुर एवं वसीम खान ने छतीसगढ़ सरकार को दिया साधुवाद
रायगढ़- विधायक प्रकाश नायक एवं महापौर जानकी काट्जू के प्रयास से शहर विकास हेतु मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एवं नगरीय निकाय मंत्री शिव डहरिया ने समस्त वार्ड के लिये 8 लाख रु की स्वीकृति दी है नगर निगम के एल्डरमैन विज्जु ठाकुर एवं वसीम खान ने
प्रदेश के मुखिया श्री बघेल एवं नगरीय मंत्री श्री डहरिया एवं विधायक तथा महापौर को साधुवाद दिया है
विगत दिनों मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रति वार्ड 08.00 लाख रु. के मापदण्ड से नगर पालिक निगम रायगढ़ के लिए राशि रू. 03.84 करोड़ के अनुदान की स्वीकृति प्रदाय किया है। स्वीकृत में कई कार्य सम्पादित कराये जा सकते है जैसे वार्ड में मुख्यमंत्री एवं विभागीय मंत्री की कोई घोषणा लंबित है अथवा आवेदन पत्र में कार्य कराने के निर्देश दिये हो ऐसे प्रकरणों को अपनी अनुशंसा में प्राथमिकता से किया जाना है।अमृत मिशन की जल प्रदाय योजना का कार्य समाप्ति की ओर है अर्थात् उपरोक्त योजना से वंचित क्षेत्रों में पाईप लाईन विस्तार तथा निजी नल कनेक्शन को प्राथमिकता क्रम में शामिल किया जा सकता है,वार्ड में अनुसूचित जाति / जनजाति के क्षेत्र में 24 लाख लागत मूल्य के कार्यों को प्राथमिकता क्रम में सम्मिलित किया जा सकता है,वार्ड में कच्ची सड़कों के निर्माण, यातायात के दबाव वाली क्षतिग्रस्त सड़कों के मरम्मत कार्य तथा आवागमन के लिए पुलिया निर्माण कार्य को प्राथमिकता क्रम में सम्मिलित किया गया। वही वार्ड में जल भराव वाले स्थल से पानी निकासी के लिए नाली निर्माण कार्य को प्राथमिकता क्रम में सम्मिलित किया गया,ऐसी सड़कें जहाँ मार्ग प्रकाश व्यवस्था उपलब्ध नहीं है उसे भी कार्यों की अनुशंसा में शामिल किया गया है।अनुशंसा पत्र में प्राक्कलन की गणना अनुसार 8.00 लाख रू. के लागत कार्यों को सम्मिलित किया गया।
एल्डरमेन विज्जु ठाकुर एवं वसीम खान ने कहा कि निश्चित ही यह राशि शहर विकास के लिये अति महत्वपूर्ण है समस्त जनप्रतिनिधि इस राशि का जनहित में सदुपयोग करे,पूरे छतीसगढ़ को विकास की ओर ले जाने वाली छतीसगढ़ सरकार को साधुवाद ।