अमेरिका की सामाजिक संस्था सत्यमेव जयते ने कोरिया के शिक्षक चेतनारायण को बनाया अपना नया सलाहकार..
कोरिया के साथ पूरे छग के लिए गौरव..
बैकुंठपुर के कुड़ेली में पदस्थ हैं चेतनारायण
पूरे छग से दो का ही हुआ है चयन
अनूप बड़ेरिया
छत्तीसगढ़ के कोरिया जिले स्थित कुड़ेली शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में मैं पदस्थ शिक्षक चेतनारायण कश्यप का चयन सत्यमेव जयते सामाजिक संस्था अमेरिका के भारत मे फाउंडर ऑफ एडुकेशन इवेंट में नए सलाहकार के पद पर नियुक्ति की गई है जो कि कोरिया जिले ही नहीं वरन पूरे छत्तीसगढ़ के लिए गौरव का विषय है।
उल्लेखनीय है कि सत्यमेव जयते यूएसए अमेरिका जो कि भारत मे समाजिक और शैक्षिक सरोकार के विषयों पर कार्य कर रही है, यह संस्था भारत मे सरकारी विद्यालयों में छात्रो को आगे बढ़ने हेतु आर्थिक सहयोग करती है।
सत्यमेव जयते के संस्थापक भारतीय मूल के अमेरिकी नागरिक ओम वर्मा हैं। इन्होंने भारत मे फाउंडर ऑफ एडुकेशन इवेंट में नए सलाहकार की नियुक्ति की है, जिसमे कोरिया से शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कुड़ेली के व्यख्याता चेतनारायण कश्यप का चयन नए विशेष सलाहकार के रूप की गई । जिनके द्वारा शैक्षिक गतिविधियों में विशेष रूप से सलाह या राय मशवरा दिया जाएगा। जिससे बेहतर शिक्षा के क्षेत्र हो सके , इसके अलावा छतीसगढ़ से शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर कार्य कर रही जांजगीर चांपा से श्रीमती अर्चना शर्मा उत्तर प्रदेश से श्रीमती पारुल गुप्ता और राजस्थान के शिक्षक आरपी मीणा का चयन किया गया है।