मनेंद्रगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बनेगा 100 बिस्तर का अस्पताल… विधायक विनय जयसवाल ने की पहल..

अनूप बड़ेरिया
मनेंद्रगढ़ के विधायक डॉ विनय जायसवाल ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मनेंद्रगढ़ को उन्नयन कर 100 बिस्तर अस्पताल करने के लिए स्वास्थ्य मंत्री सहित मुख्यमंत्री को पत्र लिखा था। जिसके बाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मनेंद्रगढ़ को 100 बिस्तर अस्पताल में उन्नयन प्रस्ताव को बजट में शामिल करने के लिए पीडब्ल्यूडी मंत्री के विशेष सहायक ने स्वास्थ्य मंत्रालय को इस बाबत पत्र भी लिखा है जिसके बाद आने वाले समय में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का उन्नयन कर उसे सौ बिस्तर का अस्पताल बना दिया जाएगा । उल्लेखनीय है कि मनेंद्रगढ़ के आसपास के क्षेत्रों से काफी संख्या में मरीज उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मनेंद्रगढ़ आते हैं। मरीजों की परेशानी को देखते हुए स्थानीय विधायक विनय जायसवाल ने संबंध में पहल की थी। विधायक ने बताया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मनेंद्रगढ़ 100 बिस्तर अस्पताल होने के साथ ही यहां के स्टाफ की कमी को शीघ्र ही दूर किया जाएगा।
इसके अलावा विधायक की पहल पर विकास खंड खड़गवां के अंतर्गत जरौंधा, कटकोना एवं ग्राम पंचायत बरदर में सड़क डामरीकरण कार्य को भी बजट में शामिल किया जा रहा है