सावधान::कोरिया में भी सक्रिय हो गया यह गैंग…रात में बाहर खड़ी कर रहें है फोर व्हीलर तो…बीती रात 2 गाड़ी…कोरिया पुलिस हुई टाईट…
अनूप बड़ेरिया//
सूरजपुर, अम्बिकापुर और बलरामपुर में मारुति इको चार पहिया वाहन के साइसेन्सर चोर गैंग ने अब कोरिया जिले में भी धावा बोल दिया है। जिसे लेकर कोरिया की पुलिस हाई अलर्ट हो गयी है। 19 जुलाई की देर रात्रि स्कूल पारा बैकुंठपुर में घर के बगल में खड़ी सीजी 16 सीके 1867 व नजीर अजहर पेट्रोल पंप के आगे कोतवारीडाँड़ में सीजी 16 सीएन 4003 इको वाहन के साइसेन्सर को खोलकर अज्ञात गैंग ले गया। बताया जाता है कि इस वाहन के सायलेंसर में लगा मैटल काफी कीमती होता है। लोगो से मिली जानकारी के मुताबिक बिहार का कोई गैंग इस वारदात को अंजाम दे रहा है। यह भी बताया जा रहा है कि सायलेंसर के इस कीमती मैटल से कट्टा या पिस्टल की गोली बनाए जाने में उपयोग किया जाता होगा। घटना की जानकारी मिलते ही सिटी कोतवाली प्रभारी अश्वनी सिंह ने इसे गम्भीरता से लेते हुए एसपी त्रिलोक बंसल को इसकी जानकारी दी। TI अश्वनी सिंह ने फौरन साइबर टीम को अलर्ट कर एक टीम भी गठित कर दी है व जिले के सभी थाना व चौकी प्रभारी को भी अलर्ट कर दिया है।