पेज-११ की खबर का असर…जनकपुर के बड़वाही कन्या आश्रम मामले में अधीक्षका व उसके पति को कलेक्टर ने किया सस्पेंड…
18 August 2019
भरतपुर सोनहत विधायक गुलाब कमरों ने दिए थे कड़ी कार्यवाही के निर्देश
अनूप बड़ेरिया
कोरिया जिले के दूरस्थ वनांचल क्षेत्र जनकपुर से 40 किलोमीटर दूर कन्या आश्रम बड़वाही में
आश्रम की सहायिका चंद्रकला को आश्रम अधीक्षिका सुमिला सिंह के पति रंगलाल द्वारा घसीट कर बाहर निकालने तथा उसके सामान व नवजात बच्चे को छात्रावास से बाहर कर दिए जाने के मामले में राज्य मंत्री गुलाब कमरों ने गंभीरता दिखाते हुए इस संबंध में कड़ी कार्यवाही के निर्देश दिए थे। जिसके बाद जिला कलेक्टर डोमन सिंह ने शनिवार की रात को ही अधीक्षिका व उसके आरोपी पति को सस्पेंड कर दिया।
यह था मामला
10 अगस्त को जनकपुर के बड़वाही कन्या आश्रम में अधीक्षिका सुमिला सिंह के पति रंगलाल ने रंगदारी दिखाते हुए छात्रावास में रह रही सहायिका चंद्रकांता को घसीटते हुए छात्रावास से उसके नवजात बच्चे के साथ बाहर फेंक दिया । इससे संबंधित एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल भी वायरल होने के बाद हड़कंप मच गया। महिला अधीक्षिका सुमिला सिंह का पति रंगलाल प्राथमिक शाला कर्री माड़ीसरई में पदस्थ है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ भादवि की धारा 452, 294, 506, 323 के अंतर्गत मामला दर्ज किया है। अभी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button
स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे