
जनपद CEO की कार्यप्रणाली पर उठाया सवालिया निशान…हरेली प्रोग्राम में निर्वाचित जनप्रतिनिधियों को न बुलाना लोकतंत्र का अपमान-देवेंद्र तिवारी…
पूर्व जिपं सदस्य एवं भाजपा जिला उपाध्यक्ष देवेन्द्र तिवारी ने जनपद पंचायत द्वारा आयोजित कार्यक्रम में निर्वाचित जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित नहीं करने को आपत्तिजनक बताया है।उन्होंने कहा कि जनप्रतिनिधियों की उपेक्षा किसी भी हाल में सही नहीं है। अधिकारियों को यह समझना होगा कि निर्वाचित जनप्रतिनिधि जनता से चुनकर आते हैं। लोकतंत्र में उनकी उपेक्षा को किसी भी सूरत में जायज नहीं ठहराया जा सकता है।
इससे पहले भी बैकुंठपुर जनपद पंचायत के निर्वाचित प्रतिनिधि बैकुंठपुर के जनपद सीईओ की शिकायत जिला प्रशासन से कर चुके हैं। सरपंचों की उपेक्षा, बुरा बर्ताव करने व उचित सम्मान नहीं देने की शिकायत कई बार आयी है। जिला प्रशासन ऐसे प्रकरण पर त्वरित कार्यवाही करें अन्यथा हम जनप्रतिनिधियों के सम्मान में बड़ी लड़ाई लड़ने के लिए तैयार हैं।।