छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार ने प्रदेश की तीज-त्यौहार की संस्कृति को पुनर्जीवित कर छत्तीसगढ़ की गौरवशाली परम्परा को सहेजा है-विधायक गुलाब कमरो
सविप्रा उपाध्यक्ष एवं विधायक गुलाब कमरो के दिशा निर्देश पर राज्य का पहला त्यौहार हरेली ग्राम पंचायत बांही के गोठान में परम्परानुसार विधिवत बैल,नागर, जुआ की पूजा अर्चना कर ग्रामीण खेल गेड़ी, फुगड़ी, खो-खो, कबड्डी, झूला का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर सरपंच राजाराम पंडो, श्रीमती बाबी दास, भगमनिया, निशा,सरिता सहित विधायक प्रातिनिधि (ग्रामीण) आनन्द राय, ब्लाक कांग्रेस महामंत्री मोती सिंह,उपाध्यक्ष सुनील राय, मनमोहन राय, संदीप खलखो,राघो प्रताप सिंह,दयाप्रताप,राम सिंह,सन्तोष यादव, विधायक जिला प्रातिनिधि रंजीत सिंह सहित सम्मानीय ग्रामीणजन रहे उपस्थित रहे।