बटालियन परिवार रायगढ़ ने धूमधाम से मनाया तीज महोत्सव …….. प्रतिभागी ने तीज क्वीन प्रतियोगिता में भाग लिए…..स्वयं एडिशनल एसपी चौबे …..कार्यक्रम की सुंदरता को
सारंगढ़ । बटालियन परिवार ने 6 अगस्त को तीज उत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया ,झुले पेड़ में डाले गए । 11 प्रतिभागी ने तीज क्वीन प्रतियोगिता में भाग लिए । टैलेंट राउंड हुए, बटालियन महिलाओ में तीज क्वीन बनने की होड़ सी लगी रही । उन्हें 2 दिन की प्रैक्टिस भी दी गई और निखर कर आयी। स्वयं एडिशनल एसपी चौबे मैडम भी उपस्थित रहकर कार्यक्रम को बहुत सुन्दर बना दी । मिसेज रही स्नेहा चेतावनी, रेखा महमिया , आशा टाइटन , वंदना रतेरिया बटालियन महिलाओ से मिली उन्हें प्रैक्टिस करवायी l प्रथम मीरा, द्वितीय संगीता, तृतीय सुमन रही । क्राउन & slesh से नवाजा गया । सभी प्रतिभागियों को मोमेंटो दिया गया ।
विदित हो विशेष आकर्षण का केंद्र बिन्दु रहा आदिवासी पंथी नृत्य, महुआ नृत्य को बटालियन महिलाओ ने किया l ग्रीन थीम में साड़ी पहनी महिलाएं कार्यक्रम स्थल पर हरियाली से सराबोर दिख रही थी कार्यक्रम के निर्णायक एडिशनल एसपी सुरेशा चौबे, रेखा महमिया एवं अनुषा कातोरे रही । कार्यक्रम स्थल पर खाने-पीने का स्टॉल लगाया गया था । साथ ही साथ राधा कृष्ण की शानदार झांकी की बनाई गई थी। जिसमें राधा आरती सिंह और कृष्ण के रूप में बीना चौहथा बनी थी, कार्यक्रम के समापन अवसर पर सभी महिलाओं ने डीजे पर बहुत आकर्षक नृत्य का प्रदर्शन किए ।
बटालियन परिवार द्वारा मनाए गए सावन उत्सव में एडिशनल एसपी सुरेशा चौबे, श्रीमती रेखा महमियां राष्ट्रीय वित्त प्रबंधन प्रमुख अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन, शीला तिवारी पूर्व महिला आयोग सदस्य, आरती सिंह नागरिक सुरक्षा सेवा संगठन प्रदेश अध्यक्ष, लता डोरा, आशा अग्रवाल टाइटन, पायल पुष्पक , कविता विकास अग्रवाल, वंदना रतेरिया अध्यक्ष अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन, नूपुर नीरज गुप्ता , शीतल अग्रवाल , सुषमा खलखो एनएसएस एस जिलाध्यक्ष, रश्मि खलखो अध्यक्ष , बीना चौहथा , रानू पटेल , लक्ष्मी पटेल, रीना पालीवाल , अनुषा कातोरे , रिंकी अग्रवाल सचिव ,शोभा शर्मा , रोहिणी जी के साथ ही साथ अन्य प्रतिष्ठित संभ्रांत महिलाएं उपस्थित रहे ।