विश्व आदिवासी दिवस पर खनन प्रभावित क्षेत्र के ग्रामीणों ने भरी हुंकार …….ट्रैक्टरों में भरकर पहुंचे ग्रामीण …..प्रदर्शन कर चेताया पेसा कानून का करना होगा पालन ….. खदान से फायदे कम नुकसान असीमित . ..
रायगढ़।
विश्व आदिवासी दिवस के उपलक्ष में रायगढ़ जिले के तमनार विकासखंड के समस्त कोयला प्रभावित क्षेत्र के लोगों द्वारा मूल निवासियों द्वारा अपने अपने गांव से आकर मुंगरा दीपा चौक से ट्रैक्टर में ट्रैक्टर रैली निकालकर जनपद कार्यालय तमनार तक पहुंचा गया जहां से पैदल मार्च करते हुए बेटी बचाओ चौक होते हुए जय स्तंभ चौक से होकर तहसील कार्यालय तमनार तक विशाल रैली निकाली गई उक्त रैली के माध्यम से तमनार क्षेत्र के समस्त ग्रामीणों द्वारा अपने क्षेत्र के अलग-अलग समस्याओं को लेकर ज्ञापन राष्ट्रपति एवं राज्यपाल को सौंपा गया तमनार कोयलांचल क्षेत्र में वर्तमान में सबसे बड़ी समस्या विस्थापन का है।
क्षेत्र में कई कोयला खदान है जहां प्रदूषण की समस्या ब्लास्टिंग की वजह से घरों में दरारें बदहाल सड़क की स्थिति और तरह-तरह की बीमारियों की समस्या देखने को मिल रहा है इस स्थिति में और कंपनियों को लाना और 14 गांव को भी स्थापित करना समझ से परे है विकास के नाम पर लगातार आदिवासी क्षेत्रों में इस तरह का समस्या देखने को मिलता है जिसके लिए आज तमनार क्षेत्र के लोगों द्वारा विरोध में अपना बिगुल बजा दिया है और वह अपने क्षेत्र के जल जंगल जमीन एवं संस्कृति को बचाने के लिए अब तत्पर हैं आज विश्व आदिवासी दिवस के उपलक्ष्य में क्षेत्र के आदिवासी समाज द्वारा एक उम्मीद जगी है क्योंकि हमारे देश के सर्वोच्च पद प्रथम नागरिक महामहिम राष्ट्रपति तथा छत्तीसगढ़ के प्रथम नागरिक महामहिम राज्यपाल दोनों आदिवासी समाज से ताल्लुक रखते हैं इससे ग्रामीणों में उम्मीद है कि इनकी बातों को सुनी जाएगी और इस क्षेत्र को बचाने में कहीं ना कहीं यह इन ग्रामीणों का साथ देंगे और जो प्रोजेक्ट आने वाले हैं इस क्षेत्र को विस्थापन करने वाले उस पर अंकुश लगाया जाएगा इस उम्मीद से थाना प्रभारी तमनार के माध्यम से महामहिम राष्ट्रपति एवं महामहिम राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा गया है ।
अपनी विश्व आदिवासी दिवस 9 अगस्त 2022 को संरपच संघ तमनार कोयला सत्याग्रह तमनार जन चेतना रायगढ़ के संयुक्त तत्वावधान में कर्मा पार्टी के साथ हज़ारों की संख्या में बिशाल रैली का आयोजन किया गया।
जिसमें तमनार क्षेत्र पूर्व संसदीय सचिव छत्तीसगढ़ शासन सुनीति सत्यानंद राठिया शिवपाल भगत संरपच जानकी राठिया दूलामणि राठिया संरपच सनकुमारी राठिया संरपच रामदुलारी राठिया संरपच द्रोपति राठिया प्रेतशिला राठिया गुलापी सिदारअमृत राठिया केवारी दास महंत रघुवीर राठिया बंशी राठिया रामनाथ राठिया भानु राठिया नकुल राठिया महादेव गुप्ता लोकेश गुप्ता कृष्णा साहू रघुनाथ चौधरी जयशंकर डनसेना बंशी पटेल अक्षय नायक हरिहर पटेल लक्ष्मी नारायण चौधरी राधेश्याम शर्मा जैन परिवार भूप देव राठिया जहाज राम भगत शिव पटेल सविता रथ राजेश गुप्ता पदनाभ प्रधान नित्या राठिया श्याम राठिया हरिहर पटेल नील राठिया भोजमती राठिया सविता रथ एवं समस्त ग्रामीणजन का सहयोग रहा है।