जब कलेक्टर साहब सपत्निक जा पहुंचे उज्जवला होम… आश्रित महिला के बच्चे का किया अन्नप्राशन..
अनूप बड़ेरिया
कोरिया जिले के कलेक्टर डोमन सिंह अपनी सहृदयता उदार ह्रदय एवं अनूठी कार्यशैली के लिए पूरे छत्तीसगढ़ में चर्चित है जिस प्रकार हेलमेट पहनकर वाहन चालकों को बीच सड़क में वह सम्मानित करते हैं। उसी प्रकार भारी बारिश में सड़क के किनारे छाता लगाकर लोगों की समस्याओं को भी सुनते हैं।
कुछ इसी प्रकार अपने अनूठे अंदाज में रविवार को जिला कलेक्टर डोमन सिंह अपनी धर्म पत्नी के साथ कोरिया जिला मुख्यालय बैकुंठपुर में महिला एवं बाल विकास विभाग के तत्वावधान में संचालित उज्जवला होम्स जा पहुंचे। जहां वह सपत्निक 6 माह के बच्चे “नैतिक” के अन्नप्राशन कार्यक्रम में शामिल हुए।
उल्लेखनीय है कि कोरिया जिले में संभाग के एकमात्र उज्ज्वला होम्स सन 2014 से संचालित है । यह भारत सरकार महिला एवं बॉल विकास मंत्रालय व राज्य सरकार का संयुक्त परियोजना है । इसका संचालन जिले मे गैर सरकारी संगठन ईजीपीव्हीएस द्वारा किया जा रहा है। इस परियोजना के तहत मानव तस्करी ,एड्स पीड़ित महिला, निराश्रित महिलाओ को 6 माह तक कि आश्रय सुविधा देकर परामर्श, व्यावसायिक ट्रेनिंग देकर पुनर्वासित करने का प्रयास किया जाता है।
कलेक्टर द्वारा निरीक्षण कर उपलब्ध सुविधाओं पर संतोष व्यक्त किया। रुकी हुई महिलाओं के के लिए स्वरोजगार हेतु ट्रेनिंग और अन्य प्रयास करने पर जोर दिया।
इस अवसर पर महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी चंद्रबेश सिंह सिसोदिया, घरेलू हिंसा सरंक्षण अधिकारी श्रीमती वित्तबाला श्रीवास्तव, केंद्र प्रशासक श्रीमती रानी बड़ेरिया , जिला कार्यालय के स्टाफ कवल साय मरावी, कमलेश रजवाड़े, पंकज राजवाड़े व उज्ज्वला केंद्र प्रशासक तारा कुशवाहा सहित सभी स्टाफ उपस्थित थे।