पंचायत विभाग से 83 शिक्षक अब शिक्षा विभाग के कर्मचारी… बड़े संघर्ष के बाद हुआ संविलियन..
अंतिम वेतनमान का सांकेतिक रूप से प्रमाण पत्र वितरित
अनूप बड़ेरिया
जनपद पंचायत के 83 शिक्षाकर्मी अपनी निर्धारित सेवा अवधि पूरी करने के पश्चात संविलियन के रूप में पंचायत विभाग से अब शिक्षा विभाग के कर्मचारी के रूप में अपनी सेवाएं देंगे। 1 जुलाई 2019 से ही सरकार की घोषणा के अनुरूप सभी का संविलियन कर दिया गया है।

रविवार को जनपद पंचायत बैकुंठपुर के सभाकक्ष में इसी आशय का अंतिम वेतन प्रमाण पत्र सांकेतिक रूप से प्रदान किया गया।
इस दौरान उपस्थित कांग्रेस जिलाध्यक्ष नजीर अजहर ने कहा कि कॉंग्रेस हमेशा शिक्षा कर्मियों के साथ रही है। जब-जब उन्होंने संविलियन सहित अपनी विभिन्न मांगों के लिए धरना प्रदर्शन किया है, कांग्रेस ने विपक्ष में रहते हुए हमेशा उनका साथ दिया है। अब सत्ता में आने के बाद भी हम एक अभिभावक सभी शिक्षा कर्मियों के साथ हैं।

पीसीसी सचिव योगेश शुक्ला ने कहा कि पदोंन्नति के बाद सभी शिक्षक अपने स्कूलों में ऐसी नजीर प्रस्तुत करें कि वहां के बच्चे, अभिभावक व जनता उनकी दी हुई शिक्षा व बरसो उनकी पढ़ाई के लिए याद रखें।
जनपद पंचायत के उपाध्यक्ष अनिल जायसवाल ने कहा शिक्षा समिति का चेयरमैन होने के नाते मैंने सदैव ही शिक्षाकर्मियों की पीड़ा को समझा है और उन्हें दूर करने का हर संभव प्रयास किया है । आज मुझे खुशी है की सभी पदोन्नति पाकर शिक्षा विभाग के नियमित कर्मचारी हो जाएंगे।
इस दौरान कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष अजय सिंह,संयुक्त जिला महामंत्री सुरेन्द्र तिवारी, कांग्रेस नगर अध्यक्ष दीपक गुप्ता, जनपद पंचायत के कर्मचारी एवं अनेक शिक्षक उपस्थित रहे।