झमाझम बारिश से मौसम हुआ सुहावना.. उमस भरी गर्मी से लोगों को मिली राहत..
अरमान
कोरिया ज़िले के चिरमिरी में रविवार को मूसलाधार बारिश ने मौसम को सुहावना कर दिया बारिश ने लोगो को उमस भरी गर्मी से निज़ात दिलाई, गर्मी से राहत पाकर लोगो के चेहरे भी खिल गए। झमाझम बारिश के बाद सड़को में भी पानी का तेज बहाव देखने को मिला। जहाँ चिरमिरी के वॉर्ड क्रमांक 31 में सड़क कुछ देर के पानी के बहाव से तालाब में तब्दील हो गए। वही किसानों के लिए यह बारिश संजीवनी बनकर बरसी।
गौरतलब है, की बीते कई दिनों से तापमान में धीरे-धीरे बढ़ोतरी औऱ बादलो के ब्रेक लेने के कारण उमस भरी गर्मी का स्तर बढ़ रहा था, रविवार को दोपहर करीब 1 बजे आसमान में काले बादल छा गए करीब 1 बजकर 15 मिनट से झमाझम बारिश शुरू हो गई जो पूरे 1 घंटे तक लगातार बरसती रही जिससे मौसम भी कुल-कुल हो गया।
आपको बता दे कि किसानों को रोपा लगाने किसानी करने के लिए बारिश का इंतज़ार कर रहे थे रविवार को चिरमिरी सहित आस-पास के क्षेत्र में मूसलाधार बारिश से किसानों के चेहरे में भी खुशी देखने को मिली। किसानो की माने तो बेहतर फसल के लिए ऐसी बारिश की आवश्यकता है बताया जा रहा है कि ऐसी बारिश से जलस्तर में बढ़त मिलेगी, हालांकि इस बारिश से राहगीरों को आने-जाने में परेशानियों का सामना करना पड़ा सड़को पर हुए जलभराव के कारण लोगो को घरों से निकलने में थोड़ी परेशनियों का सामना करना पड़ा बारिश बंद होने के बाद ही लोग अपने गंतब्य स्थान के लिए निकले।