♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

गला दबा कर कर किया अपनी पत्नी का मर्डर…पुलिस से बचने रचा यह खेल…पर.. 48 घण्टे के भीतर ही हो गया गिरफ्तार… मामला कोरिया का

इश्नु प्रसाद यादव कोटडोल
कोरिया जिले के भरतपुर विकासखंड के थाना कोटाडोल क्षेत्र के ग्राम नेउर में फांसी से लटकी मिली लाश मामले में पुलिस ने खुलासा किया है। पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि पति ही उसकी हत्या कर फांसी के फंदे पर लटका दिया था। वहीं इस मामले में आरोपी पति को कोटाडोल पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
जानकारी के मुताबिक कमर्जी निवासी वेनमणि ने 27 अगस्त  को कोटाडोल थाने में रिपोर्ट दर्ज कराया था कि उसकी बड़ी बहन सरिता की फांसी में लटकी हुई  लाश उसके ससुराल में मिली है।उसे आशंका है कि उसका जीजा राजकुमार उसकी हत्या कर फांसी से लटकाया गया है। पुलिस ने मृतका के भाई के कथानुसार मामला दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई। मौके पर पहुंची पुलिस लाश को फांसी से उतरवाकर पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बाद में पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने से खुलासा हुआ कि मृतिका का गला घोट कर हत्या किया गया है पोस्टमार्टम रिपोर्ट और उसके भाई के तहरीर पर मामला दर्ज कर आरोपी को पकड़कर कोटाडोल थाने में लाकर कड़ाई से पूछताछ किया गया तो उसने हत्या की बात कबूल कर ली।
टीआई तेजनाथ सिंह ने बताया कि आरोपी राजकुमार पिता हीरालाल गोड़ उम्र 37 वर्ष नेउर निवासी ग्राम कमर्जी की रहने वाली सरिता से 9 वर्ष पहले प्रेम विवाह किया था, वे दोनों साथ में रहा करते थे। लेकिन 26 अगस्त को रात के समय राजकुमार और सविता के बीच किसी बात को लेकर वाद विवाद हो गया। जिससे क्रोध में आकर आरोपी राजकुमार गला दबाकर अपनी पत्नी की हत्या कर दिया। उसे आत्महत्या का रूप देने के लिए नायलोन की रस्सी से फंदा बनाकर फांसी पर लटका दिया और परिजनों को बाद में सूचना दी कि उसकी पत्नी सरिता ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 302 के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button



स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles

Back to top button
Don`t copy text!
Close