कोविड वैक्सिन की पहली डोज हुयीं चमत्कारिक साबित दो वर्षों से बिस्तर पर पड़े लकवा ग्रस्त मंजूर को मिली नयी जिंदगी पढ़े पूरी कहानी मंजूर की जुबानी,एक्सलूसिव
रायगढ़ से शशिकांत यादव
रायगढ़-/-कुछ समय पहले तक जहां अफवाहों की वजह से कोविड वैक्सीन को लेकर कुछ वर्ग विशेष के लोगो को इस से दूरियां बनाते देखा गया था। वही अब इस वैक्सीन की चमत्कारिक कहानियां सामने आ रही है।मामला है शहर के ही सोनूमुडा बजरंगपारा निवासी मो मंजूर वारसी का जो बीते दो वर्षों से पैरालाइस अटैक के बाद बिस्तर पर ही अपने दिन गुजारने को मजबूर थे।
इस सम्बंध में पेज 11 न्यूज़ से विशेष बातचीत में मंजूर वारसी ने बताया कि वे रायगढ़ में बीते 2003 से निवासरत है।जहाँ उन्हें 2019 में लकवा की शिकायत हो गयी। जिसकी वजह से न तो इनका हाथ काम करता था। और न ही पैर चलते थे। महज बिस्तर पर ही परिजनों की सहायता से सारे काम करने की मजबूरी थी।जिसके बाद 25 जून को मुझे कोविड वैक्सीन की पहली ड़ोज लगाई गई। जिसके एक दिन बाद ही मुझमे गजब के ऊर्जा का संचार हुआ। जिसके बाद न केवल मेरे टेंडे हाथों में जान का गयी बल्कि मेरे हाथो की उंगलियां भी सीधी हो गयी।यही नहीँअब मै अपने पैरो मे खड़े होने के साथ ही चलने फिरने में भी बहुत आराम है।