
संजीवनी ने बचाई जान…16 साल की युवती को सांप ने काटा…फ़ौरन पहुंची 108…
शुक्रवार को बैकुंठपुर ब्लॉक अन्तर्गत आने वाले ग्राम पोटेडाँड़ में जहरीले सर्पदंश की शिकार 16 वर्षीय के लिए 108 संजीवनी की भूमिका में पहुँचा। त्वरित हॉस्पिटल और उपचार मिलने से युवती की जान बचाई जा सकी।
मिली जानकारी के अनुसार रामावती अपने घर में काम कर रही थी, इसी दौरान अलमारी के पीछे छिपे जहरीले नाग सांप ने युवती के हाथ को डस लिया। परिजनों ने इसकी सूचना तुरंत 108 को दी। सूचना मिलते ही 108 के पायलट योगेंद्र सिंह और ईएमटी डिलेश्वर राजवाड़े तुरंत घटना स्थल पर पहुँचे। सांप का जहर तेजी से युवती के शरीर में फैलने लगा था। मौके की गंभीरता को देखते हुए डिलेश्वर राजवाड़े ने तुरंत ईआरसीपी की मदद लेते हुए डॉ. वजस से संपर्क साधा और उनके सलाहनुसार रामावती को ऑक्सीजन सपोर्ट व जीवन रक्षक दवाई देते हुए तुरन्त जिला अस्पताल बैकुंठपुर लेकर आये। युवती की स्थिति फिरहाल स्थिर है और डॉक्टरों द्वारा उनका उपचार किया जा रहा है।