♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

सारंगढ़ बिलाईगढ़ वासियों के लिए एक नई सुबह …..सारंगढ़ कांग्रेसियों के लिए ऐतिहासिक होगा आज का दिन …. एमएलए उत्तरी गणपत जांगड़े की अपील पधारो पान पानी पालगी की नगरी में ….

 

 

आज प्रदेश का 30 जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ अधिकृत तौर पर अस्तित्व में आने वाला है। अब सिर्फ एक कदम पीछे रह गया है मुख्यमंत्री भुपेश बघेल आकर अधिकृत तौर पर शुभारम्भ करेंगे। इसके बाद यहां के लोगों की बर्षो पुराना संजोया हुवा सपना पूरा हो जाएगा। सारंगढ़ को जिला बनाने का सेहरा अपने सर सजाने यूं तो पूर्व में भी की गई थी लेकिन अंततः इसका ताज उत्तरी गणपत जांगड़े के सर पर सजा। भुपेश बघेल ने सारंगढ़ को जिला बनाने की घोषणा 15 अगस्त 2021 को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर किया था। 30 वें नये जिला सारंगढ़-बिलाईगढ़ के गठन की घोषणा की थी। जिसका आज सपना पूरा होने जा रहा है।

छत्तीसगढ़ बनने के बाद से ही रायगढ़ जिला में शामिल सारंगढ़ क्षेत्र और बलौदाबाजार के बिलाईगढ़ क्षेत्र के निवासियों की बरसों से मांग थी कि सारंगढ़-बिलाईगढ़ एक नया जिला बने। 3 सितम्बर को भूपेश बघेल सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिला का शुभारंभ कर वहां के निवासियों के सपने को साकार करेंगे। सारंगढ़-बिलाईगढ़ के नया जिला बन जाने से शासन-प्रशासन की लोगों तक पहुंच और मजबूत होगी जिससे इन क्षेत्रों में विकास कार्यों को तीव्र गति मिलेगी।

नए जिले में तीन तहसील सारंगढ़, बरमकेला एवं बिलाईगढ़ एवं उप तहसील कोसीर तथा भटगांव शामिल होंगे। नवगठित जिले में तीन जनपद पंचायत सारंगढ़, बरमकेला व बिलाईगढ़ शामिल हो रहे है।
आज के दिन के लिए सारंगढ़ कांग्रेसियों के लिए ऐतिहासिक होने जा रहा है आज से दस्तावेजों में सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिला विधिवत रूप से अस्तित्व में आ जायेगा। एमएलए उत्तरी गणपत जांगड़े सहित जिले के वरिष्ठ कांग्रेसी नेता व अब तक रायगढ़ जिले के ग्रामीण कांग्रेस अध्यक्ष अरुण मालाकार की पूरी टीम व सारंगढ़ बिलाईगढ़ वासियों के लिए आज कि सुबह एक नई सुबह होगी।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button



स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles

Back to top button
Don`t copy text!
Close
preload imagepreload image