♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष के आने पर होगा इस तरह स्वागत, पिछले दिनों हुए रायपुर में हल्लाबोल कार्यक्रम की तर्ज पर ये आयोजन …भाजपा के संभागीय संगठन प्रभारी की उपस्थिति में हुआ ये तय, पढ़िए क्यों कहा कार्यकर्ताओं के ऊपर हुई एफआईआर माथे का चंदन

 

 

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष के स्वागत मे जिले से शामिल होंगे हजारो कार्यकर्ता-कृष्णा राय

विपक्ष की लड़ाई में संघर्ष होता ही है-ओपी चौधरी

आंदोलनकारी कार्यकर्ताओं के ऊपर हुई एफ आई आर माथे का चंदन-विजय शर्मा

रायगढ।-

जिला भाजपा कार्यसमिति की बैठक आज जिला भाजपा कार्यालय में आहूत की गई।बैठक में मुख्य वक्ता के रूप में भाजपा के संभागीय संगठन प्रभारी कृष्णा राय उपस्थित थे। वहीं प्रदेश भाजपा के मंत्री जिले के संगठन प्रभारी विजय शर्मा,प्रदेश भाजपा के मंत्री,प्रदेश प्रवक्ता ओपी चौधरी,जिले के सह संगठन प्रभारी एवं प्रदेश भाजपा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य विकास महतो के मुख्य आतिथ्य में व जिला भाजपा के उपाध्यक्ष ज्योति पटेल के अध्यक्षता में आज की बैठक संपन्न की गई।मंच में प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री रहे सत्यानंद राठिया,प्रदेश कार्यसमिति सदस्य गुरूपाल सिंह भल्ला,प्रदेश कार्यसमिति सदस्य केराबाई मनहर,प्रदेश कार्यसमिति सदस्य बृजेश गुप्ता,अजजा मोर्चा के राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य श्रीकांत सोमवार,धरमजयगढ विधानसभा के प्रभारी अशोक चावलानी,रायगढ़ विधानसभा के प्रभारी विपिन उपवेजा सारंगढ़ विधानसभा के प्रभारी छतर सिंह नायक उपस्थित थे।स्वागत उदबोधन देते हुए जिला के महामंत्री अरुणधर दीवान ने सभी अतिथियों को जिले में संपादित किए संगठन के कार्यों से अवगत कराया साथ है आज आयोजित बैठक की प्रस्तावना रखी।बैठक को संबोधित करते हुए विकास महतो ने बैठक में उपस्थित सभी मंडल अध्यक्ष से क्रमवार मंडलों से आजीवन सहयोग निधि,सरल पोर्टल एवं कार्यविस्तार योजना के प्रगति की समीक्षा की एवं जिले में संपादित संगठन कार्यों के सफल क्रियान्वयन के लिए जीले के समस्त कार्यकर्ताओं का आभार माना।बैठक को संबोधित करते हुए ओपी चौधरी ने कहा कि हम सभी अभी प्रदेश में विपक्ष की भूमिका अदा कर रहे है ऐसे में संघर्ष होगा ही लेकिन मैं सभी संघर्षरत कार्यकर्ताओं को विश्वाश दिलाता हूं कि सत्ता आने पर हर कार्यकर्ताओं का सम्मान रखा जाएगा एवं मौका परस्त लोगों को आगाह करता हूँ कि पार्टी की नजर उन्हें एवं उनके कार्यों को बड़े ही नजदीक से देख एवं समझ रही है।

 

बैठक में उपस्थित कार्यकर्ताओं को उत्साहित करते हुए ओपी चौधरी ने कहा कि जिस तरह से जिले के कार्यकर्ता हर कार्यक्रम को सफल बना रहे है वे उनकी कड़ी मेहनत एवं पार्टी के प्रति उनकी अपार श्रद्धा दर्शाती है मैं जिले के समस्त कार्यकर्ताओं को यह आश्वस्त करता हूँ कि हमारी सरकार आने पर हमारे कार्यकर्ताओं पर हुए झूठी एफ आई आर तत्काल निरस्त कराई जाएगी अभी संघर्ष के दिन है यही संघर्ष हमें सत्ता दिलाएगी।

बैठक को संबोधित करते हुए विजय शर्मा ने पिछले दिनों हुए रायपुर में हल्लाबोल कार्यक्रम में युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं की शत प्रतिशत उपस्थिति एवं उनके संघर्ष की सराहना करते हुए उन पर हुए एफ आई आर को आंदोलन कारी कार्यकर्ताओं के माथे का चंदन बताया।देश के यशस्वी प्रधानमंत्री की मंशानुरूप हमें कांग्रेस मुक्त भारत बनाना है,इस संकल्प को हम प्रदेश में भाजपा की सरकार लाकर पूरा करेंगे तब तक मैं सभी कार्यकर्ताओं से आग्रह करता हु की हमारे हर त्योहार,हर पर्व हम सवा साल बाद प्रदेश में भाजपा की सरकार लाकर ही मनाएंगे तब तक के लिए सभी कार्यकर्ता कमर कसकर तैयार रहे,हम सब को जुड़कर कार्य करना है।मंडल अध्यक्षों को शेष बचे संगठन के कार्यों को हर हाल में इसी माह के 15 तारीख तक पूर्ण करने का आग्रह किया।बैठक को संबोधित करते हुए कृष्णा राय ने सभी कार्यकर्ताओं को बताया कि आगामी 9 तारीख को हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा जी का छतीसगढ़ की पावन धरा में आगमन हो रहा है।

 

प्रदेश नेतृत्व के मंशानुरूप प्रदेश के हर जिले से कार्यकर्ताओं की उपस्थिति अनिवार्य है,इसके लिए शक्तिकेन्द्र के संयोजक, सहसंयोजक एवं शक्ति केंद्र के प्रभारी ,बूथ अध्यक्ष ,जनपद सदस्य,जनपद अध्यक्ष ,जनपद उपाध्यक्ष, जिला पंचायत सदस्य ,जिला पंचायत अध्यक्ष ,उपाध्यक्ष ,पार्षदगण को कार्यक्रम में उपस्थित होना है।मुझे इस जिले के प्रदर्शन पर पूरा विश्वाश है कि जिस तरह से इस जिले क्व कार्यकर्ता हर कार्यक्रम में बढ़चढ़ कर भाग लेते है ठीक तरह राष्ट्रीय अध्यक्ष के स्वागत में जिले से हजारों कार्यकर्ता पहुचेंगे।जिला भाजपा ने राष्ट्रीय अध्यक्ष के कार्यक्रम  को सफल बनाने के लिए विधानसभा वार प्रभारी बनाए है ।

 

जिसमे सत्यानंद राठिया को लैलूंगा विधानसभा, गुरूपाल सिंह भल्ला को रायगढ विधानसभा,ओपी चौधरी को खरसिया विधानसभा,  ज्योति पटेल एवं अमित तिवारी को सारंगढ़ विधानसभा एवं रामनाथ बैगा एवं शिशु सिन्हा को धरमजयगढ़ विधानसभा की जवाबदारी दी गई है।

 

सभी प्रभारियों को हर मंडल की बैठक आगामी दो दिनों में पूरी करनी है एवं रायपुर में प्रस्तावित कार्यक्रम की रूपरेखा बनानी है।

 

आज की बैठक में लैलूंगा विधानसभा से शांता साय, सुषमा खलखो,पारेश्वर प्रधान,ललित यादव, राम श्याम डनसेना, अरुण राय, देवेंद्र प्रताप सिंह,बंशी चौधरी,बोधराम प्रधान, विकास गुप्ता,महेश भोय,रोहणी राठिया, बसंत राठिया, नारायण पटेल,धरमजयगढ विधानसभा से शकील अहमद, लीनव राठिया,रजनी राठिया,राधेश्याम राठिया, हरिश्चन्द्र राठिया,राजेश पटेल,सेवक राम पटेल,टीमन बारीक, संजय कुमार गुप्ता,लालू ठाकुर,ननकी राम राठिया,तारासिंह राठिया, दिलीप यादव,शशि राठिया,बिनोद राठिया,विजय शिशु सिन्हा, श्रीकांत राठिया,गोकुल यादव,महेश चैनानी, अनिल पांडेय,वेदराम राणा,विनय शर्मा,सारंगढ़ विधानसभा से पुनीतराम चौहान, भूषण चंद्रा,जगन्नाथ केशरवानी, देवेन्द्र रात्रे, अमित तिवारी,सुखराम अनंत,शिवम चंद्रा,रामकृष्ण नायक,अजय नायक,मनोज लहरे,देवकुमारी लहरे, मीरा जोल्हे, मनोहर नायक,अरविंद पटेल,अरुण मालाकार, गजानंद गड़तिया, सुनील, तेजराम, ओम्प्रकाश , चिंताराम साहू,रविंद्र पटेल,रामचरण साहू,एस कुमार यादव,  रामकुमार धुरिया,दया,खरसिया विधानसभा से वीरेंद्र पटेल,राजेन्द्र राठौर, पुरषोत्तम पटेल,धर्मेंद्र पटेल,लोचन पटेल,  कन्हैया राठिया, विजय शर्मा,जयप्रकाश पटेल,परखित डनसेना ,भूपेंद्र वर्मा, योगेंद्र राजपूत,विद्यानंद प्रधान,परदेशी रात्रे,मोहन कुर्रे, खेम साहू,रविंद्र ग्वेल,उमाशंकर पटेल,दिनेश उरांव, छेदुराम राठिया, अर्जुन डनसेना,रायगढ विधानसभा से कौशलेष मिश्रा, चंद्रप्रकाश पांडे,रत्थु गुप्ता,आलोक सिंह,पवन शर्मा, सुरेश गोयल, मनोज प्रधान,गोपिका गुप्ता,प्रमोद गुप्ता, पवन अग्रवाल,शशिकांत शर्मा,सुकलाल चौहान,अनुपम पाल,  अरुण कातोरे, गौतम,चौधरी,सुरेंद्र पांडे,अंशु टुटेजा, परदेशी प्रधान, कैलाश पंडा, मनोज शर्मा,दीपक गुप्ता, दोलनारायण पटेल,सुरेंद्र सिंह, साहिल मनिहार,राजीव बेहरा,आशुतोष गुप्ता, प्रवीण द्विवेदी,सूरज शर्मा,प्रशांत सिंह, निकुंज शर्मा,ऐश अग्रवाल उपस्थित रहे।

आज की बैठक में मंच संचालन जिले के महामंत्री सतीश चंद्र बेहरा ने की एवं आभार प्रदर्शन जिला भाजपा के उपाध्यक्ष ज्योति पटेल ने की।उक्त प्रेस विज्ञप्ति जिला के प्रवक्ता मनीष शर्मा ने जारी की है।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button



स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles

Back to top button
Don`t copy text!
Close