शिकायत करते ही मुक्तिधाम की हो गयी सफाई..कलेक्टर के निर्देश पर आयुक्त ने लिया एक्शन…
शिकायत करते ही मुक्तिधाम की हो गयी सफाई..कलेक्टर के निर्देश पर आयुक्त ने लिया एक्शन…
रायगढ़ से लक्ष्मी कांत दुबे
रायगढ नगर पालिक निगम क्षेत्र के अन्तर्गत स्थानीय राजीव नगर, दूध डेयरी के पीछे स्थित मुक्ति धाम की जर्जर स्थिति व झाड़ियों के उगने के कारण असुविधा व साफ-सफाई को लेकर शिकायत सामाजिक संस्था उद्भव के अध्यक्ष लक्ष्मी कान्त दुबे द्वारा किया गया था। जिसके पश्चात जिला कलेक्टर रायगढ द्वारा आयुक्त नगरपालिक निगम को शिकायत पर कार्यवाही करने हेतु पत्र प्रेषित किया गया। जिसके तारतम्य मे आयुक्त के निर्देश पर सफाई दरोगा लल्ले तिवारी की उपस्थिति मे सफाई कर्मचारियों की मदद से अनावश्यक उगे झाड़ आदि को काटकर बैठने हेतु बनाये गये सीटों व कचरों व गन्दगी को साफ कराया गया। लक्ष्मी कान्त दुबे ने मौके पर पहुंचकर सफाई के संबंध मे चर्चा की तथा सफाई दरोगा सहित समस्त सफाई कर्मचारियों के प्रति धन्यवाद दिया ।