
मधुमक्खी के झुंड ने किया हमला…3 महिलाओं सहित बच्चे को काटा..108 ने पहुंचाया हॉस्पिटल…
अनूप बड़ेरिया
बीते दिवस बकरी चराने जंगल गए 4 लोगों पर मधुमखियों के झुंड ने हमला बोल दिया। सूचना मिलने पर पहुँची 108 की टीम ने सभी घायलों का प्राथमिक उपचार कर उन्हें हॉस्पिटल में एडमिट कराया।
मिली जानकारी के अनुसार ग्राम सारा निवासी, लीलावती उम्र 34 वर्ष, बसंती 30 वर्ष, मानवती 40 वर्ष और रामकृपाल 11 वर्ष गांव से लगे जंगल में बकरी चराने गए हुए थे। इसी दौरान उनपर मधुमखियों के झुंड ने हमला कर दिया। इस हमले में सभी बुरी तरीके से घायल हो गए। किसी तरह मधुमखी के हमले से बचकर गांव पहुचें। इसके पश्चात परिजनों ने 108 को सूचना दी। सूचना मिलते ही 108 के पायलट इम्तिहार अली और ईएमटी योगेश कुशवाहा गांव पहुँचें और घायलों का प्राथमिक उपचार कर उन्हें जिला अस्पताल बैकुंठपुर में भर्ती कराया।