रविकांत को बेस्ट सोशल जर्नलिस्ट का आवर्ड… 31 अगस्त को देश की राजधानी दिल्ली में मिलेगा अवार्ड…
अनूप बड़ेरिया
कोरिया जिले से मनेंद्रगढ़ शहर के युवा पत्रकार रविकांत सिंह को पत्रकारिता के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य के लिए 31 अगस्त शनिवार को देश की राजधानी नई दिल्ली में बेस्ट सोशल जर्नलिस्म का अवार्ड प्राप्त होगा। इंडियन मीडिया वेलफेयर एशोसिएशन द्वारा हर वर्ष आयोजित होने वाले भव्य समारोह की कड़ी में 31 अगस्त को नई दिल्ली के जंतर मंतर स्थित एनडीएमसी कन्वेंशन ऑडीटोरियम में आयोजित होने वाले 2019 इम्वा अवार्ड के लिए विभिन्न कैटेगरीज़ में देश के कई पत्रकारों को सम्मानित किया जायेगा। जिसमे छत्तीसगढ़ से शहर के पत्रकार रविकांत सिंह राजपूत को बेस्ट ह्यूमन स्टोरीज़’ के लिए बेस्ट सोशल जर्नलिस्ट का अवार्ड प्रदान किया जायेगा। रविकांत को यह सम्मान नेत्रहीन बच्चों पर लिखी गयी उनकी खबरों के लिए दिया जाएगा। रविकांत ज्यादातर ह्यूमन स्टोरी जैसी खबरों पर काम करते हैं, जिससे संबंधित खबरें उन्होंने अपने आवेदन के साथ भेजा था, जिसके बाद इंडियन मीडिया वेलफेयर एसोसिएशन की ज्यूरी ने उनका सेलेक्शन किया है। रविकांत सिंह कोरिया जिले के अलावा प्रदेश की राजधानी रायपुर में भी पत्रकारिता किये हुए है। देश की राजधानी दिल्ली में सम्मान मिलने पर रविकांत ने सम्मान देने वाली संस्था के प्रति आभार जताते हुए कहा कि वे आगे भी इसी तरह की खबरे लिखते रहेंगे। गौरतलब है कि रविकांत सिंह वर्तमान में हरिभूमि समाचार पत्र समूह के आईएनएच न्यूज़ के कोरिया जिला संवाददाता है