
मिलादुन्नबी को लेकर मुस्लिम समाज की धरमजयगढ़ थाने में हुई बैठक वार्ता, थानेदार नंदलाल ने मुस्लिम समाज को मुबारकबाद देते हुए कहा बना रहेगा भाईचारा …..
धरमजयगढ़।
प्रशासन के निर्देशानुसार 9 सितंबर को मिलादुन्नबी पर्व मनाने को लेकर आज सुबह 11 बजे से पुलिस थाने में औपचारिक बैठक वार्ता आयोजित की गई।थाना प्रभारी नंदलाल पैंकरा की अध्यक्षता में बैठक संपन्न हुआ,जिसमे स्थानीय जमा मस्जिद मुस्लिम समाज के पदाधिकारी मौजूद रहे,मिलादुन्नबी पर जुलूस निकालने संबंध में रूट चार्ट को लेकर चर्चा हुई,थाना प्रभारी ने शांति पूर्ण तरीके से त्यौहार मानने की अपील करते हुए, इस्लाम धर्म के संस्थापक पैगंबर हजरत मोहम्मद साहब का जन्म दिवस पर मुस्लिम समाज को दिली मुबारकबाद पेश की।साथ ही अमन शांति व्यवस्था को बरकरार रखने की अपील की।
वी ओ:- बैठक में मौजूद मिलादुन्नबी कार्यक्रम प्रभारी फरीद शेख ने मुस्लिम समाज द्वारा आयोजित विभिन कार्यक्रम मिलाद शरीफ,लंगर व जुलूस एवम कब्रिस्तान में चादर पोशी आदि के बारे थाना प्रभारी को विस्तार से जानकारी दी।इस मौके पर मुस्लिम समाज के सभी वरिष्ठ जन युवा मुस्लिम कमेटी के सभी पदाधिकारी व स्थानीय मीडिया उपस्थित रहे।।