
NSUI ने शिक्षा विभाग कार्यालय के बाहर ढ़ोल नगाड़ा बजा कर किया प्रदर्शन ….. 2 दिन पूर्व NSUI अध्यक्ष ने इस बात को लेकर शिक्षा अधिकारी को दी थी चेतावनी …और आज उन्होंने कहा
रायगढ़।
पूर्व में NSUI अध्यक्ष आरिफ हुसैन के द्वारा ज्ञापन के माध्यम से शिक्षा विभाग रायगढ़ को अवगत कराया गया था की रायगढ़ जिला में प्राइवेट स्कुलो की मनमानी चरम पर है।
नये सत्र मे पुस्तक, कापी व ड्रेस को अपने पसंदीदा दुकानों को लाभ दिलाने और खुद के आर्थिक लाभ के लिए 1 दुकान को चयनित कर पालकों से पूस्तक कॉपी व ड्रेस उसी दुकान से क्रय करने के लिए पालको को बाध्य किया जा रहा हैं।
जिला शिक्षा विभाग के नाक के निचे प्राइवेट स्कूलों के द्वारा शिक्षा का व्यपारीकर्ण किया जा रहा है।
सारे नियमो को ताक पे रख कर प्राइवेट स्कूल मनमानी कर रहे है।
आज रायगढ़ nsui के कार्यकर्त्ता ढ़ोल नगाड़ा लेकर शिक्षा विभाग कार्यालय पहुचे थे जहाँ उन्होंने मांग की की तत्काल ऐसे स्कूलों को नोटिस दिया जाए और आदेश जारी कर शिक्षा विभाग पालको को किसी भी दुकान (बाजार ) पुस्तक, कॉपी, स्कूल ड्रेस क्रय सके
जिससे पालको को लाभ होगा।जिस पर शिक्षा अधिकारियो ने आज शाम तक लेटर जारी करने का विस्वास दिया।
कार्यक्रम मे मुख्य रूप से राजा खान, लोकेश देवांगन, शिवम कछवाहा, सारिम, अखलाक खान, प्रदीप पटेल, मीनू गुप्ता, नताशा भट्टपरे, कौशल मैत्री, गौरव साव, दीपक इजरदार, करण वैष्णव, विकास, उबैद, मोंटी, सिपतैंन, कैफ, आदिल, मुकेश, योगेश्वर, रवि, बलराम, नैमिश, आदि एनएसयूआई कार्यकर्ता उपस्थित थे।