बालक वर्ग में रौनक चौहान व बालिका वर्ग में तनु चंद्रा बने चैंपियन.. बैडमिंटन प्रतियोगिता में 9 साल की बच्ची ने दांतों तले उंगलियां दबाने पर कर किया मजबूर… दो दिवसीय अंडर 13 प्रदेश स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता का हुआ समापन…
-
प्रदेश भर के 65 खिलाड़ियों ने लिया भाग..
-
कोरिया की शानदार मेजबानी की प्रदेश भर में चर्चा..
अनूप बड़ेरिया
राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर संचालनालय खेल एवं युवा कल्याण रायपुर के दिए निर्देशानुसार कोरिया जिले में कलेक्टर डोमन सिंह के मार्गदर्शन में एवं एसईसीएल बैकुंठपुर के सौजन्य से जिला बैडमिंटन संघ के सहयोग से 2 दिवसीय अंडर 13 प्रदेश स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन इनडोर स्टेडियम बैकुंठपुर में किया गया। इसका का समापन खेल दिवस पर 29 अगस्त को हुआ।
प्रतियोगिता का समापन बैकुण्ठपुर विधायक श्रीमती अम्बिका सिंहदेव के मुख्य आतिथ्य में, नगर पालिका बैकुंठपुर अशोक जायसवाल, नगर पालिका चरचा के अजित लकड़ा, पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला, एसईसीएल के मुख्य प्रबंधक एस नागाचारी व पुलिस अधीक्षक पंकज शुक्ला की गरिमामयी उपस्थिति में 29 अगस्त खेल दिवस के अवसर पर सम्पन्न हुआ।
प्रदेश स्तरीय बैडमिंटन के प्रथम आयोजन में प्रदेश भर के 65 खिलाड़ियों ने भाग लिया।प्रतियोगिता के चार वर्ग रहे बालक वर्ग, बालिका वर्ग, मिश्रित युगल वर्ग व डबल वर्ग सभी वर्गों में जबरजस्त प्रतिस्पर्धा खिलाडियों के मध्य देखने को मिली ।
जिले के प्रथम आयोजन में नागरिकों, विभिन्न सामाजिक संस्थाओं व खिलाड़ियों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया,बालक वर्ग में रौनक चौहान,व बालिका वर्ग में तनु चंद्रा ने प्रदेश स्तरीय खिताब पर अपना कब्जा जमाया। फाइनल मुकाबले में खेलने वाली रेवाराजे वर्मा सबसे कम उम्र की थी जिसकी उम्र अभी सिर्फ 9 साल की है जिसने अपने खेल का जौहर दिखाते हैं लोगों को दांतों तले उंगलियां दबाने पर मजबूर कर दिया।
प्रदेश स्तरीय विजेताओं व उपविजेताओ को नगद राशि के साथ ट्राफी व प्रमाणपत्र से सम्मानित किया गया।
आपको बता दें कि क्वालीफाइंग राउंड मे 19 मैच हुए मेन ड्रा से फाइनल तक कुल 55 मैच हुए।
प्रतियोगिता के फायनल में गर्ल्स सिंगल में तनू चंद्रा ने इशिका पोद्दार को 21-14 और 21-5 से हराया और मैच 24 मिनट चला।
बॉयज डबल्स में जिनेश सुराना और रौनक चौहान की जोड़ी ने लिरिक मैत्रेजा और सौमोजित चत्तराज की जोड़ी को 21-14 और 21-17 से हराया मैच 25 मिनट चला।
गर्ल्स डबल्स में इशिका पोद्दार और जेनिष जे चेरियन की जोड़ी ने तनू चंद्रा और रेवाराजे वर्मा की जोड़ी को 21-16 और 21-17 से हराया और मैच 27 मिनट चला।
बॉयज सिंगल्स में रौनक चौहान ने जिनेश सुराना को 21-13 और 21-14 से हराया और मैच 30 मिनट तक चला।
हाई स्कूल में हुआ बालिकाओं का हॉकी मैच:-
राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर मिनी स्टेडियम बैकुंठपुर में कई वर्षों बाद बालिकाओं का हाकी का प्रदर्शन मैच आयोजित किया गया। हाकी मैच का शुभारंभ नगर पालिका अध्यक्ष अशोक जायसवाल ने किया। हाकी मैच में विजेता को शील्ड व उपविजेता को कप जनपद अध्यक्ष बैकुंठपुर सूर्य प्रताप के मुख्य आतिथ्य में प्रदान किया गया। हाकी को सम्पन्न कराने में पीटीआई भूपेंद्रपॉल, रणधीर ठाकुर, सूरज पॉल, पोलाई, निर्दोष लकड़ा रामकुमार राजवाड़े अपनी भूमिका निभाई, सुनील शर्मा व योगेश गुप्ता ने कार्यक्रम का संचालन किया।