
खरसिया मे फल फूल रहे अघोषित टूर दलाल बिना रजिस्ट्रेशन कर रहे कमीशन के जरिये गाडी कमाई
रायगढ़ -वर्तमान मे घूमना फिरना सबको भाता हैँ.कल तलक जिस कार्य को लोग उपेक्षा भरी निगाह से देख करते थे. वही कार्य अब युवा शिक्षित बेरोजगार वर्ग के लिए कमाई का जरिया बन चूका हैँ
सांकेतिक चित्र-
—————
हम बात कर रहे हैँ जिले मे कुकुरमत्ते की तरह फल फूल रहे टूर दलालो की जो इस कार्य मे अच्छा खासा हाथ आजमा कर लाखो की कमी महज कमीशन के रूप मे कमा रहे हैँ. बताना लाजमी होगा की एक टूर एजेंट बनने के लिए जहाँ रजिस्ट्रेशन सहित प्रशिक्षण प्रक्रिया को पूरा करना जरूरी होता हैँ. परन्तु इसके उलट खरसिया विकासखंड मे उलटी गंगा भी रही हैँ
जहाँ बिना इस पात्रता के हीं इस व्यवसाय को अंजाम देने मे लगे हैँ. गौर करने वाली बात यह हैँ की टूर एजेंट अपने लाभ के लिऐ नाबालिग टूरिस्टो को भी बड़ी संख्या मे अपने झांसे मे ले रहे हैँ