♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

सरगुजा के नए IG रामगोपाल गर्ग ज्वाइन करते ही एक्शन में..रात को ही किया थाने व शहर का निरीक्षण…कोरिया में रह चुके हैं SP

 

राम गोपाल गर्ग ने सरगुजा रेंज के पुलिस महानिरीक्षक पद का कार्यभार ग्रहण किया गया।  राम गोपाल गर्ग 2007 बैच के आईपीएस हैं। इन्होंने जिला गरियाबंद, कोरिया, बालोद एवं विशेष सूचना शाखा में पुलिस अधीक्षक के पद पर कार्यरत रहे, तत्पश्चात महामहिम राज्यपाल महोदय के परिसहाय के पद पर पदस्थ रहे। वर्ष 2015 से 2022 तक भारत सरकार के सेंट्रल ब्यूरो आफ इन्वेस्टिगेशन (सीबीआई) में प्रतिनियुक्ति पर कार्यरत रहे। प्रतिनियुक्ति से वापस आने के उपरांत उप पुलिस महानिरीक्षक रेंज राजनांदगांव में पदस्थ होकर अपनी सेवाएं दी।

पदभार ग्रहण करने के उपरांत ही तेजतर्रार नव पदस्थ पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज राम गोपाल गर्ग (भा.पु.से.) ने रात्रि में ही सरगुजा पुलिस के कार्यों का जायजा लेने अंबिकापुर शहर के मुख्य थानों के भ्रमण पर निकले थाना कोतवाली, थाना गांधी नगर, चौकी मणिपुर में जाकर दैनिक डायरी, माल खाना, बंदी गृह, सीसीटीएनएस कछ, शस्त्रगार का अवलोकन किया। भ्रमण के दौरान थाना प्रभारी/ कर्मचारी उपस्थित पाए गए।
रेंज आईजी श्री राम गोपाल गर्ग (भा.पु.से.) द्वारा पदभार ग्रहण कर कार्यालय के सभी अधिकारी व कर्मचारी से रूबरू होते हुए प्रत्येक कार्यालय के प्रत्येक शाखाओं का निरीक्षण करने के दौरान निर्देश दिए कि शासन एवं पुलिस मुख्यालय के नियमानुसार कार्य करें एवं कार्यालय कार्य में किसी प्रकार की लापरवाही नहीं होनी चाहिए।
पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज  राम गोपाल गर्ग ने कहा कि सरगुजा संभाग के पुलिस कार्यप्रणाली, कानून व्यवस्था, अपराधों की रोकथाम, सड़क दुर्घटना में प्रभावी कार्रवाई, साइबर क्राइम से संबंधित मामले में त्वरित कार्रवाई करने की बात करते हुए कहा कि पुलिस जनता के लिए दोस्त व अपराधियों के खिलाफ सख्त होगी संभाग में पुलिस का रिस्पांस टाइम और बेहतर होगा इसका पूरा प्रयास किया जाएगा।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button



स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles

Back to top button
Don`t copy text!
Close