
जनता को बिजली बिल आधा करने का वादा लोक लुभावन …सुरक्षा निधि के नाम पर विद्युत उपभोक्ताओं को लूट रही…28 तारीख को बिजली ऑफिस के घेराव का कार्यक्रम…युवा मोर्चा के राजदीप ने कहा सरकार को थोड़ी भी झिझक नहीं
छत्तीसगढ़ की जनता को बिजली बिल आधा करने का वादा करती भूपेश बघेल कि लबरा सरकार आज फिर अपनी बात से मुकर गई। सुरक्षा निधि के नाम पर विद्युत उपभोक्ताओं को लूट रही यह सरकार को थोड़ी भी झिझक नहीं है। फिर एक बार भारतीय जनता युवा मोर्चा मदद मांगती आम जनता की गुहार सुनके 28 तारीख को बिजली ऑफिस के घेराव का कार्यक्रम रखी है। भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने इसके लिए पूरे प्रदेश में विरोध स्वरूप बढ़े हुए बिजली बिल को लेकर घर-घर पहुंचकर नुक्कड़ सभा के माध्यम से लोगों को सरकार की इस कृत्य से अवगत कराने का कार्य किया है। भारतीय जनता युवा मोर्चा आप सभी उपभोक्ताओं से यह अपील करता है कि भारतीय जनता पार्टी कार्यालय में 28 तारीख की सुबह 11:00 बजे एकत्रित होकर यहां से रैली निकालकर बिजली ऑफिस के घेराव के लिए समर्थन करें। भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता राजदीप सिंह ने इस विज्ञप्ति के माध्यम से सभी से आग्रह की है कि इसके विरुद्ध प्रदर्शन में शामिल होकर सरकार के इस झूठे वादे के खिलाफ फैसला लें।