♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

मन क़ुरैशी व मुस्कन साहू अभिनीत छतीसगढ़ी फ़िल्म “साथी रे ” 1 दिसम्बर से…… फिल्म लीक हटकर मानव तस्करी पर आधारित …. यह फिल्म दे सकती है छत्तीसगढ़ी फिल्मों को एक नया आयाम …. मुद्दों पर आधारित फिल्म होती है हीट…रायगढ़ में राम निवास टाकीज सहित प्रदेश के सिनेमाघरो में प्रदर्शन एक साथ…. 1 दिसंबर को ग्रांड रिलीज फिल्म का दर्शकों को इंतजार फ़िल्म में हमारे शहर के जाने माने हास्य कलाकार तरुण बघेल अपने खास अंदाज में आयेंगे नजर

 

रायगढ़। छत्तीसगढ़ी फिल्मों की श्रीखला में जल्द ही दर्शकों को फ़िल्म साथी रे देखने को मिलेगी। यह फ़िल्म लव, एक्शन के तड़के के साथ मानव तस्करी पर आधारित है। एक दिसम्बर को सिल्वर स्क्रीन पर रिलीज होने वाली फिल्म साथी रे के प्रमोशन के लिए फ़िल्म के निर्देशक अनुपम भार्गव सहित सभी कलाकार आज रायगढ़ पंहुचे थे।

फिल्म को लीक से हटकर बनाने की कोशिश की गई है एक नया प्रयोग किया गया है। फिल्म मानव तस्करी के शिकार भोले भाले लोगों खासकर मानव तस्करी की शिकार लड़कियों को लेकर है। फिल्म में दर्शकों को इमोशनल के साथ मनोरंजन का भरपूर मिक्स मिलेगा जो दर्शकों को बांधे रखेगा ऐसा कहना है निर्माता निर्देशक का। छत्तिसगढ़ी फिल्म के चाकलेटी हीरो मन कुरैशी और बी ए फर्स्ट ईयर से फिल्मी कैरियर की शुरुवात करने वाली मुस्कान साहू की लगातार सक्सेस जोड़ी जिसने अपनी हर फिल्म में दर्शकों के बीच अपनी छाप छोड़ने वाले जोड़ी  “साथी रे” को लेकर बेहद उत्सुक हैं।

खास बात ये है की हमारे शहर के तरुण बघेल इस फिल्म में अपनी हंसी ठिठोली वाले अंदाज में नजर आयेंगे लेकिन लीक से हटकर प्रेस वार्ता के दौरान उन्होंने बताया की वे हीरो के पिता के रूप में नजर आयेंगे ।

बीआरवी प्रोडक्शन के बैनर तले बनी छत्तीसगढ़ी फिल्म साथी रे के युवा निर्देशक अनुपम भार्गव ने प्रेसवार्ता में पत्रकारों से चर्चा करते हुए मीडिया को बताया की साथी रे उन्होंने बहुत ही दिल से अलग हटकर बनाई है इसकी कहानी एकदम अलग है लेकिन फिल्म मसाला एंटरटेनर है जिसमें दर्शकों को हर वह चीज देखने मिलेगी जो एक भरपूर मसाला फिल्में मिलती है अनुपम बताते हैं कि वह हमेशा अलग तरह के सब्जेक्ट पर फिल्म बनाना चाहते हैं इससे पहले भी उन्होंने तीन ठन भोकवा टिकट टू छालीवुड द सेनीटाइजर जैसी अलग सब्जेक्ट की फिल्में बनाई है साथी रे की कहानी जब उन्होंने मन कुरैशी और मुस्कान साहू को सुनाएं तो वह इस फिल्म को करने के लिए सहर्ष तैयार हुए क्योंकि उन्हें भी इस कहानी में कुछ अलग दिखाई दिया अनुपम बताते है ,फिल्म में सुनील सोनी का संगीत है जो कि काफी कर्णप्रिय और सुमधुर बन पड़ा है फिल्म में मन कुरैशी और मुस्कान साहू की सदाबहार जोड़ी एक बहुत ही अलग अंदाज में देखने को मिलेगी अनुपम कहते हैं कि यह आज की जनरेशन की फिल्म है जैसी फिल्में दर्शकों को देखने में मजा आता है जिसमें हाई लेवल का एक्शन हो सस्पेंस ओ रोमांस हो सिचुएशन के हिसाब से गाने हो सब कुछ इस फिल्म में देखने को मिलेगा इस फिल्म में छत्तीसगढ़ के सुपर विलन अजय पटेल पुष्पेंद्र सिंह भी बहुत ही अलग अंदाज में नजर आने वाले हैं साथ ही फिल्में राजेश पंड्या शैलेंद्र भट्ट नीतिका भार्गव उषा विश्वकर्मा तरुण बघेल लतीश भांगे अरुण भांगे सुमित दुआ विजय भौमिक जैसे मंजे हुए कलाकार नजर आने वाले हैं फिल्म दर्शकों को एक अलग ही एक्सपीरियंस देगी साथ ही छत्तीसगढ़ से जुड़ा हुआ एक गंभीर मुद्दा इस फिल्म में दिखाया गया है कि किस तरह से छत्तीसगढ़ के छोटे-छोटे गांव में बहुत से परिवार कमाने खाने के लिए साजिशों का शिकार बन जाते हैं फिल्म 1 दिसंबर से रायगढ़ राम निवास सहित छत्तीसगढ़ के अधिकांश सिनेमाघरों में एक साथ प्रदर्शित हो रही है |

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button



स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles

Back to top button
Don`t copy text!
Close