अभिनेता डॉ अजय सहाय आगामी छत्तीसगढ़ी फिल्म घरौंदा” में लवली अहमद के पिता के किरदार में दिखेंगे, स्व.पुष्पांजलि शर्मा माँ की भूमिका में दिखाई देगी….
रायपुर…
खोब्रागडे फ़िल्म राजनांदगांव की प्रस्तुति छतीसगढ़ी फ़िल्म घरोंदा में लीजेंड एक्टर डॉ अजय ने एक अहम भूमिका निभाई है ,एक भेंटवार्ता में डॉ सहाय ने बताया कि लवली अहमद और पुष्पांजलि शर्मा के साथ काम करना एक सुखद अनुभव था। संभवतः पुष्पांजलि शर्मा की ये आखरी छतीसगढ़ी फ़िल्म होगी ,इससे पहले भी वे लवली के साथ कई फिल्मों में काम कर चुके हैं। लवली बहुत ही प्रतिभाशाली कलाकार हैं। पुष्पांजलि के साथ उन्होंने दर्जनों फिल्में की हैं। दुखद है कि विगत 14जुलाई को पुष्पांजलि की एक भीषण सड़क दुर्घटना में स्पॉट पर ही डेथ हो गई ।
रिंकू खान इस फिल्म से डेब्यू कर रहे हैं। उन्होंने अपने किरदार को निभाने में बहुत मेहनत की है। बतौर डायरेक्टर राजा खान ने बहुत कम खर्च और सीमित साधनों के बाबजूद अच्छा आउटपुट देने का प्रयास किया है।
डॉ सहाय पेशे से एक वरिष्ठ चिकित्सा विशेषज्ञ और सिने अभिनेता होने के बाबजूद अनेक राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त फिल्म निर्माता, निर्देशक और पटकथा लेखक भी हैं। छालीवुड से लेकर बॉलीवुड तक उनके नाम और काम की गूंज है । मुंबई ग्लोबल ग्रुप और दादा साहेब फाल्के आइकॉन अवार्ड्स फिल्म्स समूह के वे ब्रांड एंबेसडर हैं।