स्केटिंग में इंडियन स्कूल ने रचा इतिहास, ज़ोनल फाॅर ईस्ट जोन स्केटिंग प्रतियोगिता …..वेस्ट बंगाल, उड़िसा, गुवाहाटी, छत्तीसगढ़ के 1600 खिलाडियों ने भाग लिया
रायगढ़ ।
रायपुर में सीबीएसई ज़ोनल फाॅर ईस्ट जोन स्केटिंग प्रतियोगिता का आयोजन 2 दिसंबर से 4 दिसंबर के बीच हुआ। यह प्रतियोगिता कृष्णा पब्लिक स्कूल सरोना रायपुर में आयोजित हुई थी। जिसमें वेस्ट बंगाल, उड़िसा, गुवाहाटी, छत्तीसगढ़ के 1600 खिलाडियों ने भाग लिया था l इस खेल प्रतियोगिता में इंडियन स्कूल रायगढ़ से चार छात्रों सुजल चौबे, नवनीत देव चौहान, ओम पटेल, अभय चौहान ने भाग लिया। जिसमें अंडर 19 के ग्यारहवीं के छात्र सुजल चौबे एवं अंडर 17 के दसवीं के छात्र नवनीत देव चौहान ने जिले एवं स्कूल का प्रतिनिधित्व करते हुए स्केटिंग में सुजल ने 300 मीटर में कांस्य पदक एवं नवनीत देव चौहान ने 1000 मीटर में रजत पदक जीतकर न केवल विद्यालय का पूरे रायगढ़ शहर का नाम रोशन किया।
यह पूरा कार्य स्पोर्ट टीचर अपूर्ण जैन के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ l छात्रों की इस जीत पर विद्यालय की प्रधानाचर्या श्रीमती प्रिया कपिल ने छात्रों को जीत की ढ़ेर सारी बधाइयाँ दीं और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की l तथा साथ ही साथ सभी शिक्षकों ने उनके शानदार प्रदर्शन पर उनकी वाहवाही की l सुजल और नवनीत के विजय कदम दिन-ब-दिन जीत की ओर अग्रसर हो रहे हैं l बच्चों की इस सफलता को देखकर विद्यालय के अन्य छात्र-छात्राएँ भी प्रभावित होकर स्केटिंग में अपनी रुचि प्रदर्शित कर रहे हैं l