कोरिया बैकुंठपुर के शिक्षक चेतनारायण उत्तर प्रदेश में हुए सम्मानित.. हाल ही में अमेरिका के एक एनजीओ ने उन्हें बनाया है विशेष सलाहकार..
अनूप बड़ेरिया
कोरिया जिला बैकुंठपुर के कुड़ेली स्कूल में अध्यापनरत शिक्षक चेतनारायण कश्यप एक बार फिर सम्मानित हुए हैं।
दरअसल बृज की पावन धरा मथुरा जनपद उत्तरप्रदेश में आयोजित राष्ट्रीय आदर्श शिक्षा सम्मान में आरसीआर डिग्री पीजी कालेज में एक दिवसीय कार्यक्रम में देश के 17 राज्यो के शिक्षकों को उनके उत्कृष्ट कार्यो हेतु सम्मानित किया गया।
जिसमे साध्वी दीदी मां ऋतभरा और उत्तर प्रदेश के बाल संरक्षण अध्यक्ष के हाथों कोरिया जिले के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कुड़ेली के व्यख्याता चेतनारायण कश्यप को उनके उत्कृष्ट कार्यो और नवाचार हेतु सम्मानित किया गया किया गया। उल्लेखनीय है कि आदर्श संस्कार शाला द्वारा प्रतिवर्ष शिक्षा और समाज मे अच्छे कार्यो हेतु यह सम्मान दिया जाता है।