कांग्रेसी पार्षद पर महिला सफाई कर्मचारी ने लगाया छेड़छाड़ एवं अश्लील हरकतें करने का आरोप.. पार्षद ने कहा आरोप मिथ्या.. विद्वेषपूर्ण लगाए गए हैं आरोप.. मेयर भी उतरे पार्षद के बचाव में..
2 September 2019
अनूप बड़ेरिया
कोरिया जिले के चिरमिरी क्षेत्र की वादियां जहां भू गर्भ में कोयले की धधक से लगातार गर्म रहती हैं वहीं राजनीतिक गलियारों में भी लगातार गर्माहट बनी हुई है।
ताजा मामले में चिरमिरी नगर निगम की एक महिला सफाई कर्मचारी ने कांग्रेसी पार्षद पर छेड़छाड़, अश्लील हरकत करने एवं नाजायज़ संबंध बनाने का जोर देने का आरोप लगाया है। जिससे क्षेत्र की राजनीति पर काफी हलचल मच गई है वही पार्षद ने इस पूरे आरोप को खारिज करते हुए इसे विद्वेषपूर्ण बताया है।
दरअसल चिरमिरी नगर निगम में नीलम सरोवर पार्क में साफ सफाई करने वाली अनिता चौधरी पति स्वर्गीय राजेश चौधरी ने पूरी थाना में शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि पति की मृत्यु के बाद वह नगर निगम में काम करती है लेकिन नगर निगम चिरमिरी के वार्ड क्रमांक 3 पार्षद नीरांचल रावल पिता भास्कर रावल जो कि एमआईसी सदस्य भी है वह लगातार तीन चार माह से पार्क में ड्यूटी के दौरान अनिता चौधरी के साथ छेड़छाड़ अश्लील हरकत तो करते हैं साथ ही कहते हैं कि संबंध बनाओगी तो परमानेंट करवा दूंगा नहीं तो नौकरी से निकलवा दूंगा। सीता चौधरी ने बताया कि उसके साथ काम करने वाली शीतल भी यह सब जानती है।
इन आरोपों का खंडन करते हुए पार्षद नीलांचल रावल ने बताया कि दरअसल उक्त महिला सफाई कर्मचारी नगर निगम में अस्थाई रूप से प्लेसमेंट एजेंसी के माध्यम से कार्यरत है। कुछ समय पूर्व आयुक्त श्रीमती ज्योत्स्ना टोप्पो ने काम ना करने की शिकायत मिलने पर लगभग दर्जन भर सफाई कर्मचारियों को काम से बैठा दिया था। जिसमें अनिता चौधरी भी शामिल है अब उसे यह लगता है कि वह मेरी वजह से काम से निकली है इसलिए उसके द्वारा या झूठा आरोप लगाया जा रहा है। मैं किसी भी जांच के लिए तैयार हूं।
नगर निगम के मेयर डमरू रेड्डी ने अपने पार्षद व एमआईसी सदस्य का बचाव करते हुए कहा यह आरोप पूरी तरह निराधार है।
वही पौड़ी थाना प्रभारी केएस ठाकुर ने बताया कि महिला का शिकायती पत्र मिला है, फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button
स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे