नगरपालिका चुनाव को लेकर मनेंद्रगढ़ में सरगर्मी आरम्भ.. बैठक आयोजित कर वार्ड नंबर 8 की समस्याओं की लिए गई जानकारी..
ध्रुव द्विवेदी
रविवार 1 सितम्बर को वार्ड नं0 08 सुभाष वार्ड में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी द्वारा आगामी नगर पालिका चुनाव के मद्देनजर आवश्यक बैठक आयोजित की गई । जिसमे वार्डवासियों के साथ वार्ड की समस्याओं की समीक्षा की गई । वार्ड की इस बैठक में युवाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। आगामी चुनाव में कांग्रेस पार्टी को जिताने के लिए एकरूपता दिखाई।
इस बैठक में मुख्य रूप से ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष राजेश शर्मा , युवा ब्लॉक अध्यक्ष गुरु दत्ता , प्रवीर दत्ता, अनिल चावला , विक्की दत्ता, अशोक यादव , राहुल मल्लिक,अजहर खान जी, राजा दास गुप्ता, रज्जी, संदीप मिश्रा, अविनाश विष्वकर्मा, पीनल समुद्रे, रूपम घोष,राज बैरागी, सलमान अली, अतुल कक्कर, राहुल, विष्णु , अक्कू, राज रोनिल, राजू , दुर्गेश , सुमित, चिंटू शर्मा, शिवम, लाला, चंदन, बुम्बुम, पंडित, लल्लू सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।