ऑडियो कांड… पार्षद संजय जायसवाल को कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने किया नोटिस जारी.. 3 दिवस के भीतर जवाब देने को कहा..
चंद रोज पहले हुए ऑडियो कांड के बाद कांग्रेस जिलाध्यक्ष नजीर अजहर ने नगर पालिका परिषद बैकुंठपुर पर पूर्व नेता प्रतिपक्ष का वर्तमान वार्ड क्रमांक 16 के पार्षद संजय जयसवाल को कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए कहा है कि संजय अग्रवाल द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस व सोशल मीडिया में एक आडियो वायरल किया गया है, जिसमे आपके द्वारा स्थानीय विधायक के खिलाफ आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग किया गया है। जो कि पार्टी के संविधान के खिलाफ है और आपके द्वारा कही गयी बातें व्यक्ति के चरित्र को हनन को हनन करने कही गयी हैं।
नजीर अजहर ने अपने नोटिस में कहा कि वायरल आडियो के संबंध में आप अपना स्पष्टीकरण 3 दिवस के के अंदर जिला कांग्रेस कमेटी को सौपे। स्पष्टीकरण न देने अथवा संतोषजनक जवाब ना दिए जाने पर आप के खिलाफ अनुशासनात्मक एवं पार्टी से निष्कासन की कार्रवाई के लिए प्रदेश कांग्रेस कमेटी को पत्र प्रेषित किया जाएगा।