
बड़ी खबर::रोड नहीं तो वोट नहीं..दुधनिया कलां के ग्रामीणों ने किया चुनाव का बहिष्कार.. SDM की समझाईश के बाद 1 बजे से हुई वोटिंग…
अनूप बड़ेरिया
बैकुंठपुर कोरिया जिला पंचायत कोरिया निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 06 के उपचुनाव में विकास को लेकर ग्राम पंचायत उरुमदुगा के दुधनिया कला के ग्रामीणों ने वोट नहीं डालने का मन बना लिया और समस्त ग्रामीण पोलिंग बूथ के बाहर ही बैठकर विरोध करना शुरू कर दिए। ग्रामीणों की मांग थी कि रोड नही तो वोट नही.. दोपहर 1:00 बजे तक एक भी वोट नहीं पड़ने की जानकारी लगते ही प्रशासन के भारी मान मनोबल के बाद ग्रामीणों ने माना दोपहर 1:00 बजे के बाद मतदान शुरू हुआ। इस संबंध में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व बैकुंठपुर अंकिता सोमनी जानकारी देते हुए बताया कि काफी मान मनोबल के बाद ग्रामीणों ने वोट डालने हेतु तैयार हुए हैं और निर्वाचन कार्य जारी है।