
MLA डॉ. विनय और उनके समर्थकों ने बर्खास्त कोल श्रमिकों के लिए GM ऑफिस का किया घेराव…बैरिकेट्स तोड़ ताला बन्दी करने घुसे SECL के दफ्तर..
कोरिया जिले के चिरमिरी क्षेत्र में मामूली त्रुटि की वजह से बर्खास्त 32 कोयला कामगारों को SECL द्वारा वापस नही लेने या उनके सम्बन्ध में अभी तक कोई भी उचित फैसला नही लेने के कारण सख्त तेवर अपनाए मनेन्द्रगढ़ विधायक डॉ. विनय जायसवाल ने अपने समर्थकों के साथ SECL प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारे बाजी करते हुए आज सुबह GM ऑफिस के गेट में लगे पुलिस बैरिकेट्स को तोड़ कर जंगी प्रदर्शन करते हुए अंदर घुस कर मेन गेट में धरना प्रदर्शन करते हुए ऑफिस में ताला बन्दी की मांग की। इस दौरान जमकर हंगामा हुआ। इसके बाद SECL के GM ने विधायक डॉ. विनय जायसवाल को बातचीत के लिए बुलाया।

इस दौरान विधायक डॉ. विनय जायसवाल ने कहा कि पहले कुछ दलालों ने यही काम किया कि कोयला कामगारों के नाम, मात्रा आदि में त्रुटि बता कर उन्हें बर्खास्त करवाने की धमकी देकर ब्लैकमेल किया जाता था। जो इनके झांसे में नही आया उसे प्रबंधन की मिली भगत से बर्खास्त कर दिया गया। उन्ही के बहाली के लिए यह लड़ाई लड़ी जा रही है।
